संपादक, न्यूज़NORTH
Free Online Aadhaar Update: पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया समेत इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो (रील्स आदि) नजर आ रहे हैं, जिनमें व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाली सरकारी आईडी – आधार कार्ड को लेकर कुछ अहम बातें देखनें को मिल रही हैं। लेकिन इसी बीच यह बातें भी उठने लगीं कि 14 जून के बाद पुराने ‘आधार कार्ड’ मान्य नहीं जाएंगे और आप एक वैध आईडी की तरह इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। शायद आपनें भी इंटरनेट पर ऐसे दावे सुनें हों। लेकिन आखिर सच क्या है?
असल मामला पुराने या नए आधार कार्ड के वैध-या अवैध होने से जुड़ा नहीं है। दरअसल यह पूरी बात आधार कार्ड अपडेट से जुड़ी हुई है। आधार कार्ड का प्रबंधन करने वाली संस्थान – भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड को अपडेट करवाने की एक समय सीमा जारी की थी।
Free Online Aadhaar Update
इन नियमों के मुताबिक, लोग ‘MyAadhaarPortal’ पर जाकर मुफ्त में ऑनलाइन आधार अपडेट करवा सकते हैं। लेकिन यह काम सिर्फ 14 जून 2024 तक ही फ्री में किया जा सकेगा। मतलब ये कि 14 जून के बाद भी आप अपने आधार कार्ड की कोई भी डिटेल जैसे पहचान और एड्रेस आदि अपडेट तो करवा सकेंगे, लेकिन उसके लिए आपको एक तय फीस चुकानी होगी।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
इस संबंध में UIDAI की ओर से भी भारतीय नागरिकों से यह अपील की गई है कि उन लोगों को अपने आधार कार्ड की जानकारियाँ अपडेट करवा लेनी चाहिए, जिन्होंने पिछले 10 सालों में कोई अपडेट नहीं किया है। प्राधिकरण के मुताबिक, इस सहूलियत के लिए ही 14 जून तक ऑनलाइन अपडेट प्रक्रिया को निःशुल्क रखा गया है, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें।
वैध नहीं रहेंगे पुराने आधार कार्ड
UIDAI का कहना है कि आधार कार्ड को समय-समय पर अपडेट करते रहने से डूप्लिकेशन व अन्य तरह के फ्रॉड जैसी चीजों से काफी हद तक बचा जा सकता है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि लोगों के पुराने आधार कार्ड अपडेट ना करवाने की स्थिति में अमान्य या अवैध कर दिए जाएँगे।
हाँ! इतना ज़रूर है कि 14 जून के बाद उपयोगकर्ता फ्री में आधार कार्ड की जानकारियाँ अपडेट नहीं करवा पाएँगे। इसके लिए उन्हें नज़दीकी आधार सहायता केंद्र में जाना होगा और ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से एक तय राशि का भुगतान करने के बाद ही डिटेल्स को अपडेट किया जा सकेगा।