Now Reading
स्वाति मालीवाल से जुड़ा नया वीडियो व मेडिकल रिपोर्ट हुए वायरल, दोनों में विरोधाभास?

स्वाति मालीवाल से जुड़ा नया वीडियो व मेडिकल रिपोर्ट हुए वायरल, दोनों में विरोधाभास?

  • स्वाती मालीवाल के आंख और पैर में चोट के निशान की पुष्टि.
  • कथित मारपीट के आरोप में विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया.
aap-leader-atishi-raghav-chadhatishi-marlena-to-be-new-chief-minister-of-delhia-and-saurabh-bhardwaj-to-be-arrested-soon

 Swati Maliwal video goes viral: स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में कथित मारपीट आरोप को लेकर स्वाती मालीवाल और आम आदमी पार्टी दोनों आमने सामने आ चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने अपनी ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को बीजेपी मोहरा बताते हुए अरविंद केजरीवाल को फसाने की साजिश बताई है। आम आदमी पार्टी का आरोप है, स्वाति मालीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को फसाने की साजिश कर रही थी, पर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री निवास में नही थे तो स्वाति मालीवाल ने उनके पीए विभव कुमार के ऊपर फर्जी आरोप लगाया है।

इस पूरे विवाद को लेकर अब तक दो वीडियो जारी किए गए है, इसमें से एक वीडियो में कथित तौर में दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास के अंदर सुरक्षाकर्मियों और स्वाति मालीवाल के बीच बहस का वीडियो बताया जा रहा है, जिसमें आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि स्वाती मालीवाल बिना अनुमति के मुख्यमंत्री निवास में पहुंची और सीएम हाउस के सुरक्षाकर्मियों और केजरीवाल के पीए विभव कुमार के लिए अपशब्द का प्रयोग किया, इसमें कही भी ऐसा नज़र नही आया की सुरक्षाकर्मियों और विभव कुमार ने उनके साथ कोई बत्तमीजी की है या उनके साथ कोई मारपीट हुई हो।

आप ने अब वीडियो जारी कर शिकायत के दावे को झूठा बताया

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर में कथित मारपीट के संबंध में आप आदमी पार्टी के आधिकारिक X अकाउंट में एक वीडियो जारी करते हुए स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में सवाल खड़े किए, दरअसल शनिवार को एम्स से जारी रिपोर्ट में स्वाती मालीवाल के आंख और पैर में चोट के निशान की पुष्टि की थी।

अब इस रिपोर्ट को लेकर वीडियो के जरिए सवाल खड़े किए गए है, दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास का एक अन्य कथित वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सुरक्षाकर्मियों द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से स्वाति मालीवाल को बाहर निकाले जाने वाला है, इस दौरान एक महिला को कथित (Swati Maliwal video goes viral)  तौर में मार्क करके दिखाया जा रहा है कि यह स्वाति मालीवाल है।

उन्होंने जो शिकायत में बातें कही है वो निराधार है चुंकि वीडियो में साफ दिख रहा है उनके कपड़ो से लेकर उनके पैर में चोट वाली बातें झूठी है क्योंकि जब उन्हें सीएम हाउस से निकाला जा रहा है वह अपने पैरों से सही से चल रही है। चोट से पीड़ित व्यक्ति ऐसा चल सकता है क्या?

See Also
kolkata-doctor-case-sc-orders-to-remove-name-photos-videos-of-victim

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप में विभव कुमार गिरफ़्तार

इस बीच स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के आरोप में विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उनकी गिरफ्तारी दिल्ली सीएम हाउस से हुई है, विभव कुमार से दिल्ली पुलिस सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में पुछतात करेंगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.