Now Reading
मंत्रोच्चार व सात फेरों जैसी जरूरी रस्मों के बिना हुई हिंदू शादी मान्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट

मंत्रोच्चार व सात फेरों जैसी जरूरी रस्मों के बिना हुई हिंदू शादी मान्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट

  • हिंदू धर्म में वैध विवाह के लिए शादी का प्रमाण पत्र पर्याप्त नहीं.
  • बिना समारोह वाली शादी वाले जोड़ो की शादी की मान्यता प्राप्त नही.
kolkata-doctor-case-sc-orders-to-remove-name-photos-videos-of-victim

Hindu marriage chanting mantras and seven rounds is valid: हिंदू धर्म में विवाह तब ही माना जायेगा जब कोई भी हिंदू जोड़ा विधिवत आयोजन में पंडित के द्वारा मंत्र उच्चारण वाले हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी की पूरी प्रक्रिया को उनके द्वारा निभाया गया है। सिर्फ़ किसी संस्था के द्वारा पंजीकृत शादियों को हिंदू धर्म में मान्यता नहीं दी जाएगी, हिंदू धर्म में विवाह को मान्यता पारंपरिक रूप से शादी के आयोजन के माध्यम से समाज के लोगों के बीच सम्पन्न विवाह को मान्यता देने की बात सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान की है।

दरअसल देश की सर्वोच्च अदालत ने हिंदू धर्म में विवाह अधिनियम के तहत एक टिपण्णी में कहा है कि, हिंदू धर्म में वैध विवाह के लिए शादी का प्रमाण पत्र पर्याप्त नहीं, इसके लिए शादी समारोह और रीति रिवाजों का पालन भी अनिवार्य रूप से जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीबी नागरत्ना और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा कि अगर किसी हिंदू धर्म के व्यक्ति की शादी में ऐसे आयोजन का अभाव है तो उस जोड़े को वैवाहिक दर्जा नही दिया जा सकता।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट में इस संबध में कहा गया है कि, ” हिंदू विवाह अधिनियम के तहत वैध विवाह के लिए, वैवाहिक समाराहों का आयोजन किया जाना चाहिए और किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति में उस समारोह के सबूत पेश किए जाने चाहिए।”

हिंदू धर्म विवाह अधिनियम की धारा 7 का जिक्र

हिंदू धर्म विवाह अधिनियम की धारा 7 में विवाह को तब तक मान्यता प्राप्त नही है जब तक कोई हिंदू धर्म में शादी करने वाले पक्ष ने किसी शादी विवाह समारोह के माध्यम से अपने विवाह की पारंपरिक विधि संपन्न न की हो, बिना समारोह वाली शादी सिर्फ प्रमाण पत्र के आधार में जोड़ो को शादी की मान्यता प्राप्त नही होगी, न ही सिर्फ़ प्रमाण पत्र के आधार में शादी को काननून वैध माना जायेगा।

See Also
meesho-t-shirt-with-lawrence-bishnois-photo-available-for-sale

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत एक स्थानांतरण याचिका पर सुनवाई कर रहे थे, इस दौरान एक दंपति जोड़े ने सिर्फ़ हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया था, उन्होंने हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी नहीं की थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हिन्दू विवाह अधिनियम के अनुसार शादी को वैध (Hindu marriage chanting mantras and seven rounds is valid)  मानने से इनकार कर दिया और विवादित पक्षों के खिलाफ तलाक, भरण-पोषण और आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.