UPSC Exam 2024 Dates: यूपीएससी ने वर्ष 2024 की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है, कैलेंडर में परीक्षा की तिथि व नोटिफिकेशन जारी होने की तिथियां जारी की गई है। अभियार्थी स्टूडेंट्स यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 2024 की परीक्षा तिथि देख सकते हैं।
संशोधित जारी कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स 2024 व आइएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) 2024 की तिथि में बदलाव किया है, पहले यह परीक्षा 26 मई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब प्रीलिम्स की परीक्षा 16 जून को आयोजित की जायेगी। हालांकि परीक्षा तिथि में बदलाव की घोषणा यूपीएससी ने लोकसभा चुनाव तिथि घोषित होने के तुरंत बाद कर दी थी, अब यूपीएससी ने संशोधित कैलेंडर भी जारी कर दिया है।
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से
2024 के संशोधित कैलेंडर के अनुसार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से आयोजित की जायेगी, जो पांच दिनों तक चलेगी। हालांकि तत्काल परिस्थिति और जरुरत के हिसाब से तारीखों में संशोधन किया जा सकता है, लोक सेवा आयोग से संबंधित किसी परीक्षा को किन्ही वजहों से रद्द किया जाता है तो वह रिजर्व तिथियों में आयोजित की जाएगी। भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर से होगा, UPSC ने परीक्षा के लिए सात जुलाई, 10 अगस्त, 19 अक्तूबर, 21 दिसंबर को रिजर्व तिथि के रूप में रखा है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
नए संशोधित कैलेंडर में दी जानकारी के अनुसार, एनडीए-II और सीडीएस-II का नोटिफिकेशन 15 मई को जारी होगा, इसके अलावा जो भी अभियार्थी इसमें आवेदन करना चाहते है उन्हे आवेदन 4 जून 2024 तक का मौका दिया गया है। इसके एग्जाम 1 सितंबर को लिए जायेगे। सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन 24 अप्रैल को जारी हो गया है, इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 14 मई तक आवेदन करने का मौका प्रदान किया गया है, जिसकी परीक्षा चार अगस्त को आयोजित की जायेगी।
UPSC Exam 2024 Dates
- सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स) व इंडियन फॉरेस्ट सर्विस(प्रीलिम्स) समाप्त 16 जून
- आइइएस, आइएसएस-10 से 30 अप्रैल तक-21 जून
- इंजीनियरिंग सर्विसेज (मुख्य)-…-23 जून 2024
- संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य)-…-22 जून
- संयुक्त मेडिकल सर्विसेज-10 से 30 अप्रैल तक-14 जुलाई
- एनडीए एंड एनए-2 और सीडीएस-2-15 मई से चार जून तक-एक सितंबर
- सीएपीएफ-24 अप्रैल से 14 मई-चार अगस्त
- सिविल सर्विसेज (मुख्य)-…-20 सितंबर 2024 से शुरू पांच दिन तक
- इंडियन फॉरेस्ट सर्विस(मुख्य)-…-24 नवंबर 2024 से शुरू, सात दिन तक
- एसओ, स्टेनो-11 सितंबर से एक अक्तूबर तक -सात दिसंबर