Now Reading
Reliance Q4 Results: कंपनी का सालाना मुनाफा रिकॉर्ड ₹69,621 करोड़ के पार, जानें अन्य आंकड़े?

Reliance Q4 Results: कंपनी का सालाना मुनाफा रिकॉर्ड ₹69,621 करोड़ के पार, जानें अन्य आंकड़े?

  • कंपनी ने अपनी रेवेन्यू में 11 फीसदी का इजाफा किया.
  • जियो प्लेटफॉर्म्स का रेवेन्यू 13.3 फीसदी के उछाल के साथ 33,835 करोड़ रुपये रहा.
reliance

Reliance Q4 Results: भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने वित्तीय वर्ष 2023-24 की आखरी तिमाही की कमाई से भारत सहित दुनियाभर के लोगों को चौका दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपनी रेवेन्यू में 11 फीसदी का इजाफा किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट में ऊंची उड़ान भरते हुए ₹19000 कुल प्रॉफिट दिखाया है। कंपनी का वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लाभ ₹69000 करोड़ से अधिक रहा।

पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा प्रॉफिट में गिरावट

दिग्गज कंपनी रिलायंस की प्रॉफिट की बात की जाए तो जो पिछले वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में ₹19,299 करोड़ था वह पिछले वर्ष की अंतिम तिमाही समान अवधि में घटकर ₹18951 हो गया हालांकि कंपनी के रेवन्यू में 11 फीसदी की तेजी देखी गई। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹2.16 लाख करोड़ हुआ करता था वह बढ़कर इस वर्ष ₹2.40 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया हैं।

कंपनी ने वित्तीय पंडितो के अनुमान को बताया धता

रिलायंस का प्रोफिट और रेवेन्यू पिछले दिनों में लगाए गए अनुमानों की अपेक्षा काफ़ी बेहतर दिखे, रिपोर्ट में कंपनी के रेवेन्यू का अनुमान 11.4 फीसदी की तेजी के साथ 2.12 लाख करोड़ रुपए लगाया गया था जो तिमाही के कंपनी द्वारा बताए गए आंकड़ों में ₹2.40 करोड़ पहुंच गया इसका मतलब कंपनी के रेवेन्यू में तिमाही में ₹28000 करोड़ का इज़ाफा देखने को मिला वही दूसरी तरफ कंपनी के नेट प्रॉफिट में पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 5.7 फीसदी की गिरावट का (Reliance Q4 Results) अनुमान लगाया गया था और 18,248 करोड़ रुपए के प्रोफिट की उम्मीद लगाई गई थी. लेकिन तिमाही नतीजों में अनुमान के मुकाबले 703 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है।

See Also
apple-sets-up-first-rd-subsidiary-in-india

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, चौथी तिमाही में दूरसंचार और डिजिटल कारोबार इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का रेवेन्यू 13.3 फीसदी के उछाल के साथ 33,835 करोड़ रुपये रहा है जबकि नेट प्रॉफिट 5583 करोड़ रुपये रहा है जो इसके पहले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 4985 करोड़ रुपये रहा था। ज्ञात हो,  इस दौरान जियो प्लेटफॉर्म्स को ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी और शुल्क वृद्धि से लाभ मिला है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.