Now Reading
Delhi-NCR: ई-रिक्शा चालकों पर हो सकती है करवाई? चुनाव के बाद सख्ती की तैयारी? जानें पूरा मामला!

Delhi-NCR: ई-रिक्शा चालकों पर हो सकती है करवाई? चुनाव के बाद सख्ती की तैयारी? जानें पूरा मामला!

  • राजधानी में नियम विरुद्ध चलने वाली ई रिक्शा चालकों के ऊपर होगी बड़ी कार्रवाई.
  • ई रिक्शा चालकों के डाइविंग लाइसेंस को लेकर भी अब सख्ती परिवहन विभाग दिखाने वाला है.
karnataka-govt-bans-ola-uber-rapido-auto-service

Delhi-NCR action against e-rickshaw drivers: लोकसभा चुनावों के संपन्न होते ही दिल्ली में ई रिक्शा चालकों की शामत आने वाली है, मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ विभाग राजधानी में बिना पंजीकरण, नियम विरुद्ध चलने वाली ई रिक्शा चालकों के ऊपर बड़ी कार्रवाई करने का मन बना चुका है, इसके लिए चुनाव संपन्न होते ही गैरकानूनी तरीके से चल रहे ई रिक्शा चालकों के खिलाफ़ अभियान की शुरुआत की जायेगी।

हिंदुस्तान ने इस संबंध में एक रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली में चल से 2000 से अधिक ई रिक्शा सड़को में चलने लायक स्थिति में नहीं है, चुंकि ई रिक्शा की मानक उम्र 4 से 5 वर्ष की निर्धारित की गई है, वर्तमान में दिल्ली में ऐसे कई ई रिक्शा सड़को में दौड़ रहे है जिनका पंजीयन स्वत रद्द हो चुका हैं।

ऑटो से अधिक ई रिक्शा पंजीकृत

दिल्ली की सड़को में ई रिक्शा की सवारी इस कदर लोकप्रिय है, या इसके उपयोगकर्ता की संख्या इतनी अधिक है कि दिल्ली में ऑटो से अधिक ई रिक्शा ने परिवहन विभाग में पंजीयन करवाया है, रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 20 हजार ई रिक्शे पंजीकृत है तो वही ऑटो की संख्या सिर्फ़ 19 हजार ही हैं।

बिना पंजीयन के ई रिक्शों को किया जायेगा जब्त

दिल्ली की सड़को में ई रिक्शा की संख्या इस कदर हावी हो गई है, कि सड़को में नियमों का अनदेखा करने के चलते सड़को में हादसे को बढ़ाया है, रिक्शे में अधिकतम 4 सवारी को बैठाए जाने की अनुमति मिली है, लेकिन चालक इसमें अनुमति से अधिक संख्या में सवारी को बैठा लेते है, इसके अलावा पंजीकरण नंबर वाले ई रिक्शों को वैधता प्रदान की गई है बिना पंजीकृत (Delhi-NCR action against e-rickshaw drivers)  ई रिक्शा मानकों के अनुरूप नहीं होते है, ऐसे रिक्शों में परिवहन विभाग की कार्रवाई का डंडा चलाया जाने वाला हैं, मिली जानकारी के अनुसार ई रिक्शा चालकों के डाइविंग लाइसेंस को लेकर भी अब सख्ती परिवहन विभाग दिखाने वाला है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

गौरतलब हो, परिवहन विभाग राजधानी में चल से ई रिक्शों को सभी ट्रैफिक नियमों के अनुरूप चलाए जाने की हिदायत दे चुका है, फिर भी अब कोई इन नियमों को अनदेखा करते हुए राजधानी की सड़को में ई रिक्शा दौड़ाते हुए पाया जायेगा तो उनके खिलाफ़ लोकसभा चुनावों के बाद कड़ी कार्रवाई का मन परिवहन विभाग बना चुका हैं।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.