Now Reading
Samsung Galaxy M55 5G और M15 5G भारत में हुए लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत?

Samsung Galaxy M55 5G और M15 5G भारत में हुए लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत?

  • कंपनी ने Samsung Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy M15 5G नामक दो नए स्मार्टफोनों को भारतीय बाजार में उतारा.
  • दोनों ही स्मार्टफ़ोन उपभोक्ताओं के लिए अमेजन और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट में उपलब्ध किए जाएंगे.
Samsung Galaxy M55 5G and M15 5G Features & Price

Samsung Galaxy M55 5G and M15 5G Features & Price: भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को और अधिक मजबूत बनाते हुए, दिग्गज ब्रांड सैमसंग ने आज एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Samsung Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy M15 5G नामक दो नए स्मार्टफोनों को भारतीय बाजार में उतारा है।

दिलचस्प ये है कि इन दोनों स्मार्टफोन को एक जैसे डिजाइन के साथ लाया गया है। साथ ही स्मार्टफोन्स में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट मिल रहा है। भारत में दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ‘बजट स्मार्टफोन सेगमेंट’ में काफी लोकप्रिय रही है। ऐसे में इस नए फोन से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। तो आइए जानते हैं इस फोन के तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता व ऑफर्स के बारे में विस्तार से;

Galaxy M55 5G features

कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन Galaxy M55 5G में ग्राहकों के लिए 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले प्रदान कर रही है साथ ही इसमें रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,000nits मिल रहा है। वही इसके प्रोसेसर की बात करें तो कोरियन कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही मोबाइल फ़ोन में कंपनी 5000mAh बैटरी साइज और 45W Charging Suppor भी दे रही है।

फोटोग्राफी प्रेमियों के लिया मोबाइल फ़ोन में कैमरे की बात की जाए तो, उन्हें फ़ोन में 50MP मेन वाइड एंगल कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया जा रहा है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में उपभोक्ताओं को 12GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेंगी।

Samsung Galaxy M15 5G features

वही कंपनी के दूसरे मॉडल Samsung Galaxy M15 5G के फीचर्स की बात की जाए तो, कंपनी इसमें 6.5 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले प्रदान कर रही है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है। वही स्मार्टफ़ोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ यह Latest Android 14 Operating System प्रदान किया गया है। फोन में यूजर्स को 6GB तक RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा फोन में 25W फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh Lithium-ion की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए कम्पनी स्मार्टफोन में 50MP मेन, 5MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मेक्रो कैमरा दे रही है। इसके अलावा मोबाइल फ़ोन में 13MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता

दोनों ही स्मार्टफ़ोन उपभोक्ताओं के लिए अमेजन और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट में उपलब्ध किए जाएंगे। आपको बता दें, 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले Samsung Galaxy M55 5G के बेस वेरिएंट की कीमत ₹26,999 है। इसके अलावा कंपनी इसके दो अन्य वेरिएंट भी उपभोक्ताओं के लिए पेश कर रही है। इसके 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले फ़ोन की क़ीमत ₹29,999 तय की गई है। इसके अलावा इसके टॉप वेरियंट मोबाइल फ़ोन की कीमत ₹32,999 रखा गया है, जिसमें यूजर्स को 128 जीबी रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। मोबाइल फ़ोन के कलर विकल्प के तौर में फ़ोन ब्लैक और Light Green में उपलब्ध किया गया है।

See Also
Realme Narzo 70 Pro 5GPrice & Features

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इसके अलावा दूसरे मॉडल Galaxy M15 5G को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें Celestine Blue, Stone Grey और Blue Topaz के कलर ऑप्शन प्रस्तुत किया गया है। इसकी कीमत की बात की जाए तो कंपनी इसके 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को ₹13,299 में लॉन्च किया है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹14,799 रुपये में उपभोक्ताओं को मिलेगा। इस फ़ोन कीप्री-बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.