Now Reading
iPad, iPhone और MacBook यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी, जानें वजह!

iPad, iPhone और MacBook यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी, जानें वजह!

  • सीईआरटी ने एप्पल कंपनी के आईफोन, मैकबुक, आईपैड्स और विजन प्रो हेडसेट्स के लिए चेतावनी जारी की.
  • वूलनेरेबिलिटी एप्पल सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को प्रभावित करती है.
trai-plans-to-make-number-and-name-visible-on-call

High-Risk Alert For iPhone: केंद्र सरकार की सुरक्षा एडवाइजरी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी) ने एप्पल कंपनी के आईफोन, मैकबुक, आईपैड्स और विजन प्रो हेडसेट्स के लिए चेतावनी जारी की है। सीईआरटी ने 2 अप्रैल, 2024 को उच्च गंभीरता रेटिंग के साथ अलर्ट जारी किया है। सीईआरटी ने यह जो अलर्ट जारी किया है वह iPhones और Macs सहित Apple डिवाइसेज के प्रमुख हिस्सों को प्रभावित करता है।

भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) की सुरक्षा सलाह के अनुसार, वूलनेरेबिलिटी एप्पल सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को प्रभावित करती है। यह असुरक्षा एप्पल के पहले के सफारी वर्जन से 17.4.1, एप्पल के मैकॉस वेन्चुरा वर्जन से 13.6.6, एप्पल मैकॉस सोनोमा के पहले के वर्जन से 14.4.1, एप्पल विजनओएस के पहले के वर्जन से 1.1.1, एप्पल आईओएस और आईपैड ओएस के पहले के वर्जन से 17.4.1 में दिखी है। इसके साथ 16.7.7 iPadOS वर्जन भी इसमें शामिल हैं।

एडवाइजरी के अनुसार, आईफोन एक्सएस (iPhone XS), आईपैड प्रो 12.9 इंच (iPad Pro 12.9-inch), आईपैड प्रो 10.5 इंच (iPad Pro 10.5-inch), आईपैड प्रो 11 इंच (iPad Pro 11-inch), आईपैड एयर (iPad Air), आईपैड और आईपैड मिनी के वो प्रोडक्ट जिनमें ये तमाम सॉफ्टवेयर वर्जन हैं, वो खतरे में हैं. इसके साथ ही आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन एक्स, आईपैड फिफ्थ जेनरेशन, आईपैड प्रो 9.7 इंच और आईपैड प्रो 12.9 इंच फर्स्ट जेनरेशन भी असुरक्षित हैं, हालांकि जिन्होंने आईओएस और आईपैडओएस के नए (High-Risk Alert For iPhone) वर्जन को अपडेट कर लिया है उनके लिए यह कोई चिंता का विषय नहीं हैं।

सीईआरटी ने दिए iphone उपभोक्ताओं के लिए यह सलाह

 

  • अपने डिवाइस को Apple iOS, iPadOS, macOS और VisionOS सिक्योरिटी पैच वाले लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।

 

  • अपने डिवाइस में किसी भी प्रकार के अकाउंट का पासवर्ड हमेशा मजबूत बनाएं और समय-समय पर उसे बदलते रहें।

 

  • टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को अपनाएं।

 

 

See Also

  • असुरक्षित या सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट होने से बचें, जिससे कि साइबर हमलों के जोखिम की संभावना न उत्पन्न न हों।

 

  • मैलवेयर के जोखिम को कम करने के लिए केवल एप्पल ऐप स्टोर से ऐप्स और सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।

 

  • डिवाइस का सिस्टम फेल होने से डेटा के खोने के डर से बचने के लिए रेगुलर बैकअप लें।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इन सुरक्षा बिंदुओं को ध्यान में रखकर उपभोक्ता संभावित खतरों से अपने डिवाइस की सुरक्षा को एक हद तक सुरक्षित करने में मददगार साबित होगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.