संपादक, न्यूज़NORTH
LPG Price Cut From 1 April 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के पहले देशवासियों को एक बड़ी राहत मिली है। आज ऑयल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर और पांच किलो वाले एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी) सिलेंडर की कीमतें घटा दी हैं। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, 1 अप्रैल 2024 से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹30.50 प्रति सिलेंडर तक की कमी की गई है।
वहीं पांच किलो वाले फ्री ट्रेड एलपीजी यानी एफटीएल सिलेंडर के दाम ₹7.50 तक घटाएँ गए हैं। बात कमर्शियल गैस सिलेंडर की करें तो दिल्ली में 1 अप्रैल से इसकी कीमत ₹1764.50 हो गई है।
LPG Price Cut
दिलचस्प यह है कि इसके पहले 1 मार्च को ही ऑयल कंपनियों की ओर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में ₹25.50 तक की बढ़ोतरी की गई थी। इतना ही नहीं बल्कि फरवरी में इसके दाम ₹14 और जनवरी में ₹1.50 तक बढ़ाए गए थे। स्पष्ट कर दें, फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई कटौती या बदलाव नहीं किया गया है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
असल में देश के भीतर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदूस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) जैसी कंपनियाँ हर महीने की शुरुआत में सिलेंडर कीमतों में संधोशन कर सकती हैं। कंपनियों के मुताबिक, इन सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव मुख्य रूप से ईंधन की लागत, बाजार की स्थिति और सरकार के टैक्स आदि पर निर्भर करता है।
नई क़ीमतों पर गौर करें तो कटौती अलग-अलग शहरों में थोड़े बहुत अंतर से साथ दर्ज की गई, जैसे – दिल्ली में संबंधित एलपीजी सिलेंडर के दाम में ₹30.50 की कटौती हुई है। जबकि कोलकाता में इसी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹32 कम हुए हैं। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में ₹31.50 तो वहीं चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ₹30.50 का बदलाव दर्ज किया गया।
इस बारे में IOCL की आधिकारिक वेबसाइट से भी सूचना प्राप्त की जा सकती है। वेबसाइट में अपडेट जानकारी के अनुसार, क़ीमतों में हुए ये बदलाव आज यानी 1 अप्रैल 2024 से ही लागू कर दिए गए हैं। इसके पहले 1 मार्च को अपडेट की गई कीमतें कुछ इस प्रकार थीं –
दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर का दाम – ₹1,795
कोलकाता में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर का दाम – ₹1,911
मुंबई में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर का दाम – 1,749
चेन्नई में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर का दाम- 1960.50
इसके पहले घटाए गए थे घरेलू सिलेंडर के दाम
याद दिला दें, बीतें महिला दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने घरेलू सिलेंडर में की कीमत में कटौती का ऐलान किया था। इसके दाम ₹100 तक कम किए गए थे। इसके पहले सरकार पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक के लिए सब्सिडी को बढ़ाकर ₹300 प्रति सिलेंडर करने की भी घोषणा की थी। लेकिन आज इन क़ीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।