मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर की तैयारी, नया हब बनेगा भारत, शुरू हो रहे तीन प्लांट

  • 2026 तक सामने आ सकता है पहला मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर
  • टाटा और पीएमसी मिलकर धोलेरा में लगा रहे हैं एक प्लांट
3-semiconductor-plants-in-india-inaugurated-by-pm-modi

3 Semiconductor Plants in India Inaugurated by PM Modi: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। और हाल के कुछ सालों में पूरी दुनिया के लिए चुनौती बन चुके सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी भारत अब अपनी पकड़ मजबूत करने जा रहा है। इस क्रम में पीएम मोदी आज (13 मार्च) को लगभग ₹1.25 लाख करोड़की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं।

इन तीनों प्लांट में से दो गुजरात के धोलेरा और साणंद में लगाए जा रहे हैं, जबकि एक असम के मोरीगांव में लगाया जा रहा है। ‘इंडियाज टेकेड: चिप्स फ़ॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री इनकी आधारशिला रख रहे हैं।

पिछले महीने ही केंद्रीय कैबिनेट ने देश में 3 सेमीकंटक्टर प्लांट लगाने की अनुमति प्रदान की थी। उस समय भी यह दावा किया गया कि इसके जरिए लगभग 80,000 लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। इसमें 20,000 एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के तहत प्रत्यक्ष नौकरियाँ और लगभग 60,000 अप्रत्यक्ष नौकरियाँ शामिल हैं।

Semiconductor Plants in India

आपको बता दें इस योजना के तहत टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट खोल रही है। इसकी लागात लगभग ₹91,000 करोड़ बताई जाती है।

टाटा ग्रुप और ताइवान की पावर चिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन (पीएमसी) मिलकर इस फैब्रिकेशन प्लांट की स्थापना कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस प्लांट की क्षमता हर महीने 50,000 से अधिक सेमीकंडक्टर वेफर्स तैयार कर सकने की है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

लेकिन दिलचस्प यह है कि भारत का पहला मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर चिप साल 2026 तक सामने आ सकता है। टाटा ग्रुप और पीएमसी के इस प्लांट में शुरुआत में 28 नैनोमीटर के चिप बनाए जाएँगे। बाद में इसका विस्तार 22 नैनोमीटर तक किया जा सकता है।

See Also
bengaluru-bans-use-of-water-in-swimming-pools-amid-crisis

वहीं दूसरा प्लांट गुजरात के साणंद में सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड द्वारा स्थापित किया जा रहा है। इसकी कुल लागत लगभग ₹7,500 करोड़ बताई जा रही है। इसके साथ ही असम के मोरीगांव में भी प्लांट स्थापित किया जाना है, जिसकी लागत ₹27,000 करोड़ है। इस तरह भारत में कुल 3 सेमीकंडक्टर प्लांट लगने जा रहे हैं।

PM Modi ने Semiconductor Hub को लेकर क्या कहा?

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा,

“चिप मैन्युफैक्चरिंग सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं है, ये विकास का वो द्वार खोलती है, जो असीम संभावनाओं से भरा हुआ है। इस सेक्टर से ना सिर्फ भारत में रोजगार के नए अवसर बनने वाले हैं, बल्कि Technological Advancements के क्षेत्र में भी बड़ी प्रगति होने वाली है।”

पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में आने वाला समय भारत का होने वाला है। अगले पांच साल में ‘मेड इन इंडिया’ सेमीकंडक्टर की गूंज पूरी दुनिया में होगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.