Ambience Mall roof collapsed: राजधानी दिल्ली से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज में नेल्सन मंडेला मार्ग स्थित एंबियंस मॉल की छत का हिस्सा रविवार देर रात भरभराकर गिर गया था। यह हादसा माल के तीसरे फ्लोर पर हुआ। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है, यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को करीब 2 बजे हुई।
यदि दिन में यह दुर्घटना होती तो, मॉल में कई लोग हादसे के शिकार हो जाते चूंकि रविवार सुबह मॉल में काफ़ी अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे। मॉल को फिलहाल सोमवार के पूरे दिन मॉल की दुकानों में आने वाले लोगों के लिए बंद कर दिया गया, मिली जानकारी के अनुसार मॉल मंगलवार के दिन से आम लोगों के लिए पहले के जैसे ही खोला जाएगा।
It’s raining collapses in Malls in NCR. Today roof of Ambience Mall at Vasant Kunj collapsed. Poor maintenance by owners is a factor. MCD must inspect all Cinemas and Malls lest a major accident happens again @ArvindKejriwal @LtGovDelhi @AmitShah pic.twitter.com/QYV6nTWm2Z
— Shantanu Guha Ray (@ShantanuGuhaRay) March 4, 2024
पुलिस कर रही जॉच
मॉल के हिस्से के अचानक गिर जाने की वजह की पुलिस अपने स्तर में जांच कर रही है, इस संबंध में दिल्ली के दक्षिणी पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि रात करीब पौने एक बजे माल के तीसरे फ्लोर पर सेंट्रल हाल में रखरखाव का काम किया जा रहा था। इसी बीच फार सीलिंग की (Ambience Mall roof collapsed) साइड का हिस्सा अचानक टूट गया। इससे सारी सीलिंग भरभराकर नीचे गिर गई। इस दौरान मॉल में सिर्फ़ कर्मचारी ही मौजूद थे।
वीडियो हुए वायरल
मॉल के एक हिस्से के इस तरह भर भरा के गिर जाने के बाद इससे संबंधित वीडियो सोमवार सुबह से ही सोशल मीडिया में वायरल हो गए थे, जिसे लोग अपने अपने हिसाब से अलग अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे थे। वीडियो में ढही हुई छत का मलबा एस्केलेटर और रेलिंग पर गिरता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो प्रसारित होने के बाद ही मॉल प्रबंधन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, मॉल में रखरखाव का कार्य किया जा रहा था, इस दौरान यह घटना घटी है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, पिछले महीने में भी ऐसी एक घटना सामने आई थी, जब आठ फरवरी को ही गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म की रेलिंग का हिस्सा गिर गया था। इसके मलबे के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार घायल हुए थे।