Now Reading
‘2024 में बंद हो जाएगा Gmail?’ इस फेक मैसेज पर खुद Google ने दी अपनी प्रतिक्रिया

‘2024 में बंद हो जाएगा Gmail?’ इस फेक मैसेज पर खुद Google ने दी अपनी प्रतिक्रिया

  • जीमेल सर्विस को लेकर एक अफ़वाह फैलाने वाला मैसेज वायरल हुआ.
  • अगस्त 2024 से Gmail आधिकारिक रूप से बंद हो जाएगा.
gmail-app-gets-ai-powered-search-feature
https://twitter.com/MargeauxBichone/status/1760796682462106087

Gmail will shut down in 2024: ‘Gmail is here to stay’ जी हां! ऐसा ही कुछ गूगल को अपने X अकाउंट में ट्वीट करना पड़ा जब उसके बंद होने की खबरों को लेकर उसके दुनियाभर के उपभोक्ता परेशान होने लगे। दरअसल आज के इस डिजिटल दौर में फेक खबरें जितनी तेजी से वायरल होती है, उससे तेज शायद ही कुछ हो!

ऐसी ही एक खबर गूगल के द्वारा प्रदान किया जानें वाला गूगल मेल को लेकर उसके यूजर्स के बीच फैल गई कि गूगल अपनी मेल सर्विस बंद करने जा रहा है, इसके बाद क्या था जीमेल उपभोक्ता की चिंता को खत्म करने के लिए गूगल के जीमेल X अकाउंट से इन खबरों को लेकर सफ़ाई पेश करनी पड़ी और उसने अपने मेसेज में अपने उपभोक्ताओं के लिए कहा, ‘जीमेल यहीं रहने वाला है।’

मिली जानकारी के अनुसार जीमेल सर्विस को लेकर एक अफ़वाह फैलाने वाला मैसेज वायरल हुआ जिसमें लिखा था कि, गूगल इसी साल Gmail को बंद करने की तैयारी कर रहा है,सोशल मीडिया पर इस फोटोशॉप की गई तस्वीर तेजी से फैलाई गई थी। फेक खबरों में इसे बंद करने के पीछे कहा जा रहा था, गूगल जेमिनी इमेज जनरेशन को लेकर हुए विरोध के बाद मिली प्रतिक्रिया के कारण Gmail बंद कर रहा है।

इसके साथ ही तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अलग अलग तरीकों से इसके बंद होने की खबरें फैलाई गई थी।

Gmail will shut down in 2024

एक यूजर्स का मैसेज सोशल मीडिया प्लेटफार्म X में देखने को मिला जो जीमेल सेवा बंद होने से दुखी था, Margeaux नाम वाले एक यूजर I’d से यह ट्वीट किया गया कि

‘जीमेल के बंद हों जाने के बाद उन लोगों के पास मुझ से संपर्क करने का कोई रास्ता नहीं बचेगा जिसे मैं फोन से ब्लॉक कर देती हूं।’

See Also
amazon-confirms-employees-data-leak

फर्जी मैसेज हुआ वायरल

एक फर्जी मैसेज के अनुसार ,

‘दुनियाभर में लाखों लोगों को जोड़ने, बातचीत आसान बनाने और अनगिनत रिश्तों को मजबूत करने के बाद Gmail का सफर खत्म हो रहा है.’ मैसेज में आगे कहा गया है, ‘1 अगस्त 2024 से Gmail आधिकारिक रूप से बंद हो जाएगा, यानी उसकी सेवाएं खत्म हो जाएंगी. इसका मतलब है कि Gmail के जरिए ईमेल भेजना, प्राप्त करना या स्टोर करना अब संभव नहीं होगा।’

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इस प्रकार के संदेश के बाद गुगल के जीमेल सेवा का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को इसे लेकर काफ़ी अधिक चिंताएं हो रही थी, जिसके बाद कंपनी के द्वार इसे गंभीर लिया गया और उसने अपने ऑफिशियल अकाउंट में इस बात की पुष्टि की उनकी गूगल जीमेल सेवा बिना किसी बाधा के पहले जैसे ही चलते रहेंगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.