Now Reading
राजस्थान बजट 2024: मुफ्त बिजली, नई नौकरियों समेत ये रहे अहम ऐलान!

राजस्थान बजट 2024: मुफ्त बिजली, नई नौकरियों समेत ये रहे अहम ऐलान!

  • डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट
  • मुफ्त बिजली, नई नौकरियों समेत हुई कई अहम घोषणाएँ
rajasthan-budget-2024-25-highlights

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने आज (8 फ़रवरी) को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश का बजट पेश कर दिया गया है। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री के रूप में दीया कुमारी की ओर से यह बजट विधानसभा में पेश किया गया।

दिलचस्प ये है कि 22 सालों में यह पहला मौक़ा है जब राजस्थान में किसी सरकार में वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया जा रहा है। जी हाँ! साल 2003 के बाद से ही विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा खुद ही बजट पेश करने की परंपरा चली जा रही थी।

Rajasthan Budget 2024

इस बात बजट 2024-25 में सीएम भजनलाल सरकार की ओर से किसानों, महिलाओं और युवाओं को लेकर कुछ अहम ऐलान किए गए हैं। मुफ्त बिजली से लेकर नई नौकरियों तक की घोषणाएँ बजट में शामिल नज़र आई हैं। आइए देखते हैं इस बजट के कुछ अहम पहलू:

– वित्त मंत्री ने दीया कुमारी ने किया मिशन ओलंपिक्स 2028 का ऐलान।

– 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त और 5 लाख से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट

– 25 लाख परिवारों को नल से जल योजना का लाभ देने की घोषणा

– राजस्थान सरकार ने इस बजट में 70 हजार नई सरकारी नौकरियों की घोषणा की है।

– पुलिस थानों में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन होगा।

– राजधानी जयपुर में सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।

– प्रदेश में किसानों को गेंहू में MSP से अतिरिक्त रूप से ₹125 का बोनस दिया जाएगा।

– पीएम किसान सम्मान योजना के तहत प्रदेश में दी जाने वाली राशि को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹8,000 किया जाएगा।

– वित्त मंत्री ने जोधपुर, जयपुर और कोटा में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का भी ऐलान किया है।

– दीया कुमारी ने यह भी जानकारी दी कि मेट्रो के कुछ नए रुट से संबंधित डीपीआर को अनुमति दे दी गई है। इसके तहत सीतापुर से विद्यानगर का रूट भी शामिल किया गया है।

See Also
apple-abusing-market-dominance-cci-probe-report

– साथ हो सरकार ने बजट में जयपुर मेट्रो के विस्तार का भी प्रावधान किया है।

– राजस्थान में बीपीएल परिवारों को ₹450 में गैस सिलेंडर मुहैया करवाये जाने की घोषणा भी की गई। इससे 73 लाख परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

– पेंशनधारको के लिए एक नई डिजिटल व्यवस्था बनाने का भी ऐलान किया गया, जिससे वह घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर पाएंगे।

– अन्नपूर्णा रसोई के तहत अब 600 ग्राम भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।

– राजकीय सहायता राशि भी प्रति थाली ₹17 से बढ़ाकर ₹22 किये जाने का प्रावधान किया गया है।

– सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए सीएम भजनलाल की सरकार ने ₹1800 करोड आवंटित किए हैं। साथ ही पेशन राशि को ₹1000 से बढ़कर ₹1150 किये जाने की घोषणा की गई।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.