Now Reading
यूपी में आयुष्मान कार्ड के लिए चलेगा विशेष अभियान, शहरी क्षेत्रों पर होगा मुख्य फोकस, जानें प्रक्रिया!

यूपी में आयुष्मान कार्ड के लिए चलेगा विशेष अभियान, शहरी क्षेत्रों पर होगा मुख्य फोकस, जानें प्रक्रिया!

  • यूपी में 26 दिसंबर से 10 जनवरी 2024 तक चलेगा जन आरोग्य अभियान
  • शहरी क्षेत्रों के परिवार को लाभ दिलाने की रहेंगी कोशिश.
up-shiksha-seva-chayan-aayog-for-teacher-recruitment-get-cabinet-approval

Special campaign for Ayushman card UP : उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार केंद्र की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए युद्धस्तर में कार्य कर रही है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इसी क्रम में केंद्र की प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को लेकर बनाई गई रूपरेखा में संशोधन करते हुए राज्य में अधिकाधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचे इसे सुनिश्चित करने के लिए जन आरोग्य अभियान की समय सीमा को बढ़ाते हुए 26 दिसंबर 2023 से 10 जनवरी 2024 तक कर दिया गया है।

इस अभियान को उद्देश्य अब शहरी क्षेत्रों के लोगों को इसका लाभ अधिक से अधिक पहुंचे इसके लिए निर्देश प्रदान किए गए है। अभियान को लेकर राशन वितरण केन्द्र, जिला अधिकारी कार्यालय, अस्पताल, सीएमओ कार्यालय सहित सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में शिविर आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए गए है।

बता दे, केंद्र सरकार ने आयुष्मान भव अभियान की समय सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च 2024 तक कर दी है, जिसका लक्ष्य हर गरीब परिवार के व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंच सके इसके लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

यूपी में इस योजना को लेकर जरूरी निर्देश प्रदान किए जा रहे है, राज्य के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग पार्थ सारथी सेन शर्मा ने राज्य के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।

See Also
student-heart-attacked-in-coaching-class

Special campaign for Ayushman card UP: 5 से अधिक संख्या वाले परिवारों को भी मिलेगा लाभ

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दर्ज राज्य के 5 लोगों से अधिक से परिवार सदस्यों वाले परिवार को भी इस योजना को लाभ देने का कार्य सरकार कर रही है, जिसमें कि अकेले उत्तरप्रदेश में तकरीबन 49.74 लाख संख्या ऐसे परिवारों की है, जिसे इस योजना के तहत जोड़ने की कवायद चालू है।

आपको बता दे, यूपी में मौजूद 49.74 लाख परिवार संख्या में तकरीबन 11.74 लाख ऐसे परिवार मौजूद है जिनके सदस्य वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते है।

गौरतलब है, विशेष अभियान के माध्यम से पिछले दिनों से चलाए जा रहे अभियान के तहत 50 लाख से अधिक नये कार्ड बनाकर उत्तर प्रदेश ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार, 3.71 करोड़ आयुष्मान कार्ड के साथ उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाला राज्य बन गया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.