संपादक, न्यूज़NORTH
Bihar Electricity Bill Rate May Hike By 4 Percent: नए साल की शुरुआत में ही बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ा झटका लग सकता है। राज्य में बिजली बिल के रेट बढ़ाने को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी संबंधी एक याचिका को ‘बिहार विद्युत विनियामक आयोग’ द्वारा मंजूर कर लिया गया है।
बिहार में बिजली कंपनी द्वारा आने वाले 1 अप्रैल 2024 से बिजली दरों (रेट) में 4.38 फीसदी तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है। याचिका पर विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य परशुराम सिंह और अरुण कुमार सिन्हा ने सुनवाई करते इसे मंजूरी दे दी है।
हालाँकि आयोग की ओर से बिजली कंपनी को 25 दिसंबर तक की समय सीमा (डेडलाइन) देते हुए, बिजली के रेट बढ़ाने वाले प्रस्ताव को सार्वजनिक करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जनता से माँगे गए सुझाव
बिजली कंपनी द्वारा कीमतों में वृद्धि संबंधित इस प्रस्ताव पर विद्युत विनियामक आयोग ने आम जनता से भी सुझाव माँगा है। लोग ईमेल, रजिस्टर्ड डाक या फिर सीधे आयोग के दफ्तर में जाकर 15 जनवरी 2024 तक बिजली दरों में इजाफे को लेकर अपने सुझाव दे सके हैं।
प्रस्ताव पर 19 जनवरी 2024 को होगी जनसुनवाई
मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस मामले में आयोग द्वारा 19 जनवरी 2024 को जनसुनवाई करने का फैसला किया गया है। उत्तर बिहार के शहर मोतिहारी एवं पूर्णिया और दक्षिण बिहार में बिहारशरीफ एवं सासाराम में यह जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
इतना ही नहीं बल्कि 1 फरवरी 2024 को ट्रांसमिशन कंपनी और 2 फरवरी 2024 को उत्तर और दक्षिण बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की याचिका पर पटना में जनसुनवाई की जानी है। संभावना जताई जा रही है कि इस संबंध में फैसला मार्च 2024 तक आ सकता है। अगर ऐसा होता है तो 1 अप्रैल 2024 से बिहार में बिजली की नई दरें लागू हो सकती हैं।
Bihar Electricity Bill Hike: कंपनी का तर्क
बिजली बिल महँगा करने की याचिका में कंपनी का तर्क है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग ₹34,862 करोड़ के खर्च का अनुमान है, जबकि वर्तमान बिजली दर से कंपनी को ₹34,266 करोड़ का राजस्व ही मिलता है। ऐसे में कंपनी को लगभग ₹600 करोड़ का घाटा हो सकता है।
इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी करीब ₹450 करोड़ के नुकसान की बात कही जा रही है। इन्हीं नुकसानों की भरपाई के लिए बिजली दरों में वृद्धि को आवश्यक बताया जा रहा है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
बिहार में वर्तमान बिजली दर (₹/प्रति यूनिट में)
वर्तमान में बिहार में बिजली दरों की बात करें तो यह कुल इस प्रकार है
▶︎ ग्रामीण (घरेलू);
- 0-50 यूनिट के लिए ₹2.60/यूनिट
- 51-100 यूनिट के लिए ₹2.90/यूनिट
- 100+ यूनिट से के लिए ₹3.15/यूनिट
▶︎ शहरी (घरेलू);
- 0-100 यूनिट के लिए ₹4.27/यूनिट
- 101-200 यूनिट के लिए ₹5.12/यूनिट
- 201+ यूनिट के लिए ₹6.22/यूनिट