Now Reading
UPSSSC लेखपाल भर्ती: डीवी (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) 14-16 दिसंबर तक, 1596 को मौका

UPSSSC लेखपाल भर्ती: डीवी (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) 14-16 दिसंबर तक, 1596 को मौका

  • UPSSSC लेखपाल भर्ती के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतिरिक्त 1596 अभ्यर्थियों को डीवी के लिए बुलाया गया है।
  • उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसको लेकर नई कटऑफ जारी की है।
neet-paper-leak-3-people-suspended-by-bihar-govt

UPSSSC Lekhpal Bharti: DV From 14 – 16 December, New Cut Off: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने राज्य में लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के संबंध में एक अहम घोषणा की है। आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतिरिक्त 1596 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है, जिन्हें 14 से 16 दिसंबर 2023 तक ‘डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन’ (डीवी) के लिए बुलाया गया है।

लेखपाल भर्ती प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई एक याचिका पर फैसला आने के बाद, UPSSSC ने यह निर्णय गुरुवार (7 दिसंबर) को हुई एक बैठक में लिया, जिसकी अध्यक्षता खुद आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की। इस संबंध में आयोग ने विस्तृत जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी है।

लेखपाल भर्ती परीक्षा के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) हेतु 1596 अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, तृतीय तल, पिकअप भवन, विभूतिखंड, गोमतीनगर, लखनऊ स्थिति कार्यालय में बुलाया गया है।

बता दें, प्रदेश में लेखपाल भर्ती के लिए 31 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें पीईटी (PET) स्कोर कार्ड के आधार पर अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था।

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी आदेश में यह बताया गया कि इस लिखित परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर कुल 27455 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के मिलान (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) के लिए बुलाया गया था, जिनकी सूची 2 मई 2023 को ही जारी कर दी गई थी।

लेकिन इसके बाद आयोग ने 23 नवंबर, 2023 को अनुसूचित जनजाति के 101 अभ्यर्थियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित श्रेणी के 207, भूतपूर्व सैनिक 203 और महिला श्रेणी में 331 समेत कुल 842 अतिरिक्त अभ्यर्थियों की भी एक सूची जारी की, जिनके प्रमाण पत्र मिलान के लिए 2 और 4 दिसंबर की तारीख तय की गई।

See Also

UPSSSC Lekhpal Bharti DV For 1596 Candidate

हालाँकि अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 1596 अभ्यर्थियों को भी ‘डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन’ के लिए बुलाया गया है। आयोग के सचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इसके तहत नए कटऑफ की बात करें तो आरक्षित वर्ग के लिए 77, अनुसूचित जाति के 75, अनुसूचित जनजाति के 65 और अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए 77.77 अंक तय किए गए हैं। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए कटऑफ 67.75, महिला अभ्यर्थियों के लिए 76.25 और सैनिक व भूतपूर्व सैनिकों के लिए 65 अंक जारी किए गए हैं।

Lekhpal Bharti New Cut Off

  • आरक्षित वर्ग = 77 अंक
  • अनुसूचित जाति = 75 अंक
  • अनुसूचित जनजाति = 65 अंक
  • अन्य पिछड़ा वर्ग + आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग = 77.77 अंक
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित वर्ग = 67.75 अंक
  • महिला अभ्यर्थी वर्ग = 76.25 अंक
  • सैनिक व भूतपूर्व सैनिक वर्ग = 65 अंक

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

लेखपाल भर्ती: कटऑफ बदलने का कारण

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए जारी ‘आंसर-की’ में बदलाव किया गया था। यूपीएसएसएससी द्वारा जिन प्रश्नों में संशोधन किया गया, उनमें सभी सम्मिलित अभ्यर्थियों को पूर्ण अंक प्रदान किए गए। इसी के चलते पूर्ण अंक और उज्जवला वाले प्रश्न से 1596 ऐसे अभ्यर्थियों के अंक बढ़े, जो पिछली कटऑफ के चलते के लिए क्वालीफाई नहीं हो सके थे।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.