Now Reading
उत्तर प्रदेश सरकार का 2024 अवकाश कैलेंडर जारी, देखे पूरी लिस्ट!

उत्तर प्रदेश सरकार का 2024 अवकाश कैलेंडर जारी, देखे पूरी लिस्ट!

  • 2024 के लिए जारी किए गए कैलेंडर में सार्वजनिक अवकाश घटकर 24 ही रह गए हैं।
  • सार्वजनिक अवकाशों में से सात छुट्टियां शनिवार-रविवार के दिन पड़ रही हैं।
up-govt-allocates-rs-100-cr-startup-seed-fund-in-budget

Uttar Pradesh Government’s 2024 Holiday Calendar: यूपी सरकार ने साल 2024 में पड़ने वाली सार्वजनिक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कियाहै। अलग अलग वर्गों में वर्गीकृत जारी कैलेंडर के मुताबिक, सालभर में कुल 56 सार्वजनिक छुट्टियां रहेंगी। इसको लेकर चार दिसंबर को आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश में प्रदेश सरकार कि और से कहा गया है, कि अगर कोई पर्व त्योहार, राष्ट्रीय पर्व या महापुरुषों की जन्मतिथि एक ही दिन पड़ जाती है तो ऐसी स्थिति में एक ही दिन छुट्टी होगी। इसके लिए राज्य में अलग से अवकाश नहीं दिया जाएगा।

आज सोमवार(4 दिसंबर) को जारी सार्वजनिक कैलेंडर में 23 दिसंबर को पड़ने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मतिथि की भी छुट्टी घोषित की है, बता दे चौधरी चरण सिंह एक बड़े किसान नेता थे, जिन्होंने भारत के 5 वे प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की वह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके है ऐसे में राज्य सरकार का यह फैसला उनके समर्थकों को खुशी प्रदान करेगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इस बार ज्यादातर पर्व,त्योहार रविवार और शनिवार को पड़ने से अवकाश की संख्या में कमी आई जिससे शासकीय कर्मचारी नाखुश जरूर होंगे। सरकारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार 24 सार्वजनिक और 29 निर्बन्धित अवकाश राज्य में प्राप्त होंगे।

See Also
foxconn-plans-to-manufacture-ai-servers-in-india

Uttar Pradesh Government’s Holiday :उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कैलेंडर में सार्वजनिक अवकाश को लेकर जारी छुट्टी की सूची

  • 25 जनवरी को मोहम्मद हजरत अली के जन्मदिन पर छुट्टी
  • 26 को गणतंत्र दिवस
  •  8 मार्च को महाशिवरात्रि
  • 24 मार्च को होलिका दहन
  •  25 मार्च को होली
  •  29 मार्च को गुड फ्राइडे
  •  11 अप्रैल को ईद उल फितर
  •  14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस के अवसर पर छुट्टी
  •  17 अप्रैल को राम नवमी
  • 21 अप्रैल को महावीर जयंती
  •  23 मई को बुद्ध पूर्णिमा
  • 17 जून को बकरीद
  • 17 जुलाई को मोहर्रम
  • 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस
  • 19 अगस्त को रक्षाबंधन
  •  26 अगस्त को जन्माष्टमी
  •  16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद (बारावफात)
  • 2 अक्टूबर को गांधी जयंती
  • 12 अक्टूबर महानवमी/दशहरा
  • 31 अक्टूबर को दीपावली
  • 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा
  • 3 नवंबर को भैया दूज/चित्रगुप्त जयंती
  •  15 नवंबर को गुरुनानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा
  •  25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर छुट्टी रहेगी।

Uttar Pradesh Government’s Holiday : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी साल 2024 में निर्बन्धित अवकाश (स्थानीय छुट्टी) को लेकर जारी छुट्टी की सूची

  • 1 जनवरी को नववर्ष दिवस
  • 15 जनवरी को मकर संक्रांति
  • 18 जनवरी को हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स
  • 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म दिवस
  • 14 फरवरी को बसंत पंचमी की छुट्टी
  • 24 फरवरी को संत रविदास जयंती
  • 26 फरवरी को शबे बरात
  • 26 मार्च को होली
  • 30 मार्च को ईस्टर सैटरडे
  • 1 मार्च को ईस्टर मंडे का अवकाश
  •  5 अप्रैल को जमात-उल-विदा (अलविदा)/रमजान का अंतिम शुक्रवार/महर्षि कश्यप एवं महाराज निषाद राज गुहय जयंती के अवसर पर छुट्टी
  • 9 अप्रैल को चेटी चंद
  • 12 अप्रैल को ईद-उल-फितर
  • 17 अप्रैल को चंद्रशेखर जयंती
  • 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती
  • 10 मई को परशुराम जयंती
  • 18 जून को बकरीद
  • 18 जुलाई को मोहर्रम
  • 25 अगस्त को चेहल्लुम की छुट्टी
  • 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा/अन्नत चतुर्दशी
  • 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती
  • 11 अक्टूबर को दशहरा (महाष्टमी),
  • 17 अक्टूबर को महर्षि बाल्मीकि जयंती
  • 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी
  • 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मनाई जाएगी, छुट्टी होगी।
  • 7 नवंबर को छठ पूजा पर्व
  • 16 नवंबर को वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस
  • 23 दिसम्बर चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस
  • 24 दिसम्बर को क्रिसमस ईव
  •   बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के लिए 1 अप्रैल को छुट्टी (यह केवल बैंकों कोषागारों और उपकोषागारों के लिए मान्य होगा)
  • 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती
  • 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर सार्वजनिक छुट्टी रहेगी।

इन सब छुट्टी को लेकर राज्य के अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार ने आदेश भी जारी कर दिया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.