RBI says ₹2,000 bank notes worth ₹9,760 crore still in circulation: आरबीआई ने देश में 2000 के नए नोटों को मार्केट चलन से वापिस लेने का फैसला लिया था, जिसके लिए उसने एक नोटिस जारी करके कहा था कि, 30 सितंबर की समय सीमा के बाद भी 2000 रुपये के नोट वैध बने रहेंगे, लेकिन उन्हें लेनदेन में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
30 सितंबर की समय सीमा के बाद नोटों को केवल आरबीआई से बदला जा सकता है। फिर लोगों की सुविधा के लिए आरबीआई ने सितंबर समय सीमा को बढ़ाकर 8 अक्तूबर तक बैंको में 2000 के नोट जमा कराने की छूट प्रदान की थी।
RBI ने एक विज्ञप्ति जारी करके के की था कि, 8 अक्टूबर से बैंक शाखाओं में 2,000 रुपये के नोटों को जमा करना या बदलना बंद कर दिया जाएगा। हालाँकि, ₹ 2,000 के नोट 7 अक्टूबर के बाद भी वैध मुद्रा बने रहेंगे लेकिन इन्हें केवल आरबीआई कार्यालयों में ही बदला जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब भी देश में RBI की समय सीमा समाप्त के बाद भी मार्किट (RBI bank notes circulation) में ₹9,760 करोड़ शेष बचे हुए है।
दरअसल 2000 के नोट चलन से बाहर करते समय आरबीआई के रिकॉड में ₹3.56 करोड़ के नोट बाजार में मौजूद थे। नोट बदलने की समय सीमा समाप्त होने के अब 2 महीने से अधिक समय बीत चुका है, पर रिपोर्ट में बताया गया है कि बाजार में अब भी 2.7% नोट बचे हुए हैं। इसका मतलब है कि आरबीआई की ओर से 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा के बाद अब तक करीब 97.26 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आये हैं।
RBI bank notes circulation : RBI के इश्यु ऑफिस में अब भी बदले जा रहे ₹2000 के नोट
आरबीआई ने 2000 के नोट बदलने की समय सीमा (8 अक्टुबर) खत्म हो जाने के बाद देश के कई शहरों में इश्यू ऑफिस खोला है, जहां जाकर आम नागरिक अपने पुराने बंद हो चुके 2000 के नोट बदल सकते है। व्यक्ति या संस्थाएँ 19 RBI निर्गम कार्यालयों में जाकर अपने ₹2000 की नोट को बदल सकते हैं, जहाँ वे एक समय में ₹ 20,000/- की सीमा तक ₹ 2000 के नोट बदल सकते हैं।
ज्ञात हो, अभी भी मार्किट में ₹9760 करोड़ की राशि मार्किट में से वापिस नहीं आए है। ऐसे में उन सभी लोगों के अभी भी मौका है जिनके पास पुराने 2000 के नोट बदल नही पाए है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
इन्हें आरबीबीआई के इश्यू ऑफिस हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम अहमदाबाद, बंगलूरू, में अब भी बदला जा सकता हैं, साथ ही आम लोग 2000 रुपये के नोट इंडिया पोस्ट के जरिए आरबीआई के इश्यू कार्यालय को भेजकर अपने खाते में जमा करवा सकते हैं।
गौरतलब है, 19 मई को, केंद्रीय बैंक ने ₹ 2,000 के नोट नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की। इससे पहले आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 24 (1) के तहत पहली बार 2000 के नोट नवंबर 2016 में जारी किए गए थे, तब ₹500 और ₹1000 के नोट बंद किए जाने के बाद अर्थव्यवस्था में मुद्रा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 2000 के नोट जारी किए गए थे।