Now Reading
देश के पाँच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, 3 दिसंबर को नतीजें

देश के पाँच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, 3 दिसंबर को नतीजें

  • मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होनें हैं।
  • इन पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कुल रूप से 16.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते नज़र आएँगे।
crowd-threw-evm-and-vvpat-machines-in-water

Assembly Election In Five States: Dates & Other Details: आज 9 अक्टूबर को भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के पाँच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन पाँच राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं।

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तमाम जानकारियाँ साझा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरण में पूरे होंगे। वहीं तेलंगाना में चुनावों की तारीख 30 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और मध्यप्रदेश में 17 नवंबर तय की गई है।

इन सभी पाँच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के बाद, निर्वाचन आयोग ने यह भी साफ किया कि मतदान के नतीजे 3 दिसंबर, 2023 को आ जाएँगे।

Assembly Election Dates – LIVE

मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इन पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कुल रूप से 16.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते नज़र आएँगे। इन मतदाताओं में 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। दिलचस्प ये है कि इस बार लगभग 60 लाख मतदाता ऐसे होंगे, जो पहली बार अपने वोटिंग अधिकारों का उपयोग कर सकेंगे।

See Also

राज्यवार तरीके से कुल मतदाताओं का आँकड़ा देखें तो मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़, तेलंगाना में 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ और मिजोरम में 8.52 लाख मतदाता हैं। चुनाव आयोग द्वारा 17 अक्तूबर को मतदाता सूची सार्वजनिक की जाएगी, जिसके बाद लोगों के पास सूची में बदलाव करवाने के लिए 30 नवंबर तक का समय होगा।

बता दें कि मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होनें हैं। इन सभी राज्यों में कुल 1.77 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएँगे, जिनमें से 1.01 लाख मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.