Now Reading
Moto G54 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 6000mAh बैटरी से है लैस

Moto G54 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 6000mAh बैटरी से है लैस

moto-g54-5g-smartphone-launched-in-india

Moto G54 5G – Features & Price: हफ्ते भर पहले ही भारतीय बाजार में Moto G84 पेश करने वाली लोकप्रिय अमेरिकी स्मार्टफोन ब्रांड Motorola ने आज देश में एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

हमेशा की तरह कंपनी का यह स्मार्टफोन भी कम दाम में बेहतरीन फीचर्स से लैस नजर आ रहा है। Motorola ने Moto G54 को 12GB RAM और 6,000mAh की बैटरी तक से लैस किया है।

आइए आपको बताते हैं इस फोन के तमाम फीचर्स, कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता संबंधी जानकारियों के बारे में विस्तार से;

Moto G54 5G – Features: 

हमेशा की तरह शुरुआत की जाए डिस्प्ले से तो नए Moto G54 में 6.5 इंच का Full HD+ LCD स्क्रीन पैनल दिया गया है, जो 120Hz तक के रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।

फोन के रियर (पीछे) की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी और OIS सपोर्ट वाला एक 50MP का प्राइमरी सेंसर और एक 8MP का 3-इन-1 सेकेंडरी कैमरा (अल्ट्रा-वाइड + मैक्रो + डेप्थ सेंसर) शामिल है।

Moto G54 5G

वहीं सामने की ओर सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिहाज से पंच होल डिजाइन के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। फोन के कैमरा नाइट विजन, पोर्ट्रेट मोड, डुअल कैप्चर, एचडीआर, एआर स्टिकर और फेस ब्यूटी जैसे तमाम फीचर्स को सपोर्ट करते हैं।

Moto G54 को कंपनी ने ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7020 SoC प्रॉसेसर से लैस किया है। इसके साथ ही 12GB तक की RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के लिहाज से यह फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित My UI 5.0 पर चलता है। इतना ही नहीं बल्कि फोन में 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बैटरी भी दी गई है।

कनेक्टिविटी विकल्पों पर नज़र डालें तो फोन में एक 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, नैन सिम आदि मिलते हैं। फोन में Dolby Atmos टेक्नोलॉजी वाले ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।

See Also
softbank-to-invest-500-million-dollar-in-openai

पानी से सुरक्षित यह फो IP52 रेटिंग के साथ आता है। सुरक्षा के नजरिए से फोन में किनारे की ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा रहा है।

इस फोन को तीन रंग विकल्पों – Midnight Blue, Mint Green और Pear Blue के साथ बाजार में उतारा गया है।

Moto G54 5G – Price in India: 

भारतीय बाजार में Motorola ने अपने इस नए 5G फोन – Moto G54 की कीमत कुछ इस प्रकार तय की है;

  • Moto G54 (8GB RAM + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट = ₹15,999/-
  • Moto G54 (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) वेरिएंट = ₹18,999/-

बिक्री के लिहाज से यह स्मार्टफोन 13 सितंबर से Flipkart व अन्य माध्यमों पर उपलब्ध हो जाएगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.