Now Reading
Poco M6 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹10,000 से भी कम!

Poco M6 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹10,000 से भी कम!

poco-m6-pro-5g-launched-in-india

Poco M6 Pro 5G – Features & Price: भारत में Xiaomi की सहायक-इकाई व लोकप्रिय ब्रांड Poco ने आज अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Poco M6 Pro 5G नामक यह फोन आपको ₹10,000 से भी कम कीमत पर उपलब्ध करवाया गया है।

Poco की M सीरीज में के तहत पेश किया गया लेटेस्ट Poco M6 Pro फोन 50MP के प्राइमरी कैमरा, 6GB तक की RAM और 5,000 mAh बैटरी जैसी तमाम खूबियों से लैस है।

तो आइए जानते हैं Poco के इस नए 5G स्मार्टफोन के तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता व ऑफर्स से जुड़ी जानकारी के बारे में विस्तार से;

Poco M6 Pro 5G – Features:

शुरुआत की जाए डिस्प्ले से तो इस फोन में 6.79 इंच की Full HD+ LCD स्क्रीन पैनल मिलता है, जो 90Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही फोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो फोन में रियर (पीछे) की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का एक प्राइमरी सेंसर और एक 2MP का लेंस शामिल है।

poco-m6-pro-5g-launched-in-india

सामने की ओर वीडियो कॉलिंग व सेल्फी आदि के लिहाज से पंच होल डिज़ाइन के तहत 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।

Poco का यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 से लैस है। इसके साथ ही फोन में 4GB और 6GB RAM विकल्प और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प भी मिलते हैं, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 6GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मौजूद है।

See Also
govt-withdraws-order-that-require-approval-for-ai-model-launches

Poco के इस नए 5G फोन में 18W फास्ट चर्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी भी दी जा रही है। फोन में किनारे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

IP53 रेटिंग के साथ आने वाला ये फ़ोन WiFi 5, Bluetooth 5.0, एक हेडफोन जैक, एक आईआर ब्लास्टर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से भी लैस है।

Poco M6 Pro 5G – Price:

भारत में Poco M6 Pro (5G) की कीमत कुछ इस प्रकार है;

  • 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट = ₹10,999
  • 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट = ₹12,999

लेकिन आईसीआईसीआई बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको ₹1,000 तक की अतिरिक्त छूट दी जाएगी, जिसके बाद आप इस फोन को महज़ ₹9,999 में ख़रीद सकेंगे। फोन की बिक्री 9 अगस्त से Flipkart व अन्य माध्यमों से शुरू कर दी जाएगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.