Now Reading
Realme Pad 2 हुआ भारत में लॉन्च, 8360mAh की बैटरी से है लैस

Realme Pad 2 हुआ भारत में लॉन्च, 8360mAh की बैटरी से है लैस

realme-pad-2-launched-in-india-all-details

Realme Pad 2 – Price & Features: भारत स्मार्ट टेक डिवाइसों का तेजी से उभरता बाजार है और ऐसे में तमाम ब्रांड्स सिर्फ एक प्रोडक्ट तक सीमित ना रहते हुए, तमाम सेगमेंट में हाथ आजमाते नजर आती हैं। इसी कड़ी में आज Realme ने भी भारत में अपना अगला टैबलेट Pad 2 लॉन्च कर दिया है।

जी हाँ!  असल में यह कंपनी द्वारा पहले लॉन्च किए गए ‘Realme Pad’ का ही एक उन्नत संस्करण है। Pad 2 में आपको 8,360mAh की विशाल बैटरी के साथ ही ‘डॉल्बी एटमॉस’ का सपोर्ट जैसी तमाम खूबियाँ देखने को मिलती हैं। 

तो आइए जानते हैं Pad 2 टैबलेट के तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता व ऑफर्स संबंधित जानकारियों के बारे में विस्तार से; 

Realme Pad 2 –  Features: 

हमेशा की तरह शुरुआत करें स्क्रीन तो Realme ने अपने इस नए टैबलेट में 11.5 इंच का 2K-डिस्प्ले प्रदान किया है, जो 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट, 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 1200×2000 पिक्सल रिजॉल्यूशन और ब्लू लाइट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।

Realme का यह टैबलेट MediaTek Helio G99 प्रॉसेसर चिपसेट से लैस है, जिसके साथ आपको 6GB/8GB के RAM विकल्प (जिसे डायनामिक रैम फीचर के तहत 16GB तक बढ़ाया जा सकता है) और विस्तार योग्य) और 128GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Realme Pad 2

यह टैबलेट एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जैसा हमनें पहले ही बताया इसमें 33W SUPERVOOC और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट वाली 8,360mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 85.7 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है।

साथ ही Pad 2 में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3, USB Type-C, Dolby Atmos सपोर्ट वाले चार स्पीकर आदि देखनें को मिलते हैं।

See Also
binance-and-kucoin-will-restart-operations-in-india

इस टैबलेट में आगे और पीछे (रियर) दोनों तरफ 8MP का कैमरा दिया गया है। लेकिनरियर कैमरा आइलैंड का आकार गोल रखा गया है। एक पतले और मेटल बॉडी डिजाइन के साथ आने वाले इस टैबलेट को कंपनी ने ‘ग्रीन’ और ‘ग्रे’ रंग विकल्पों के साथ बाजार में उतारा है।

Realme Pad 2 – Price in India:

Realme के इस नए Pad 2 की कीमत कुछ इस प्रकार है;

  • Pad 2 (6GB RAM + 128GB स्टोरेज) = ₹19,999/-
  • Pad 2 (8GB RAM + 256GB स्टोरेज) = ₹22,999/- 

Realme के इस टैबलेट की प्री-बुकिंग 26-31 जुलाई तक की जा सकती है, और प्री-बुकिंग पर ग्राहकों को ₹2,000 तक की छूट भी मिल सकेगी। वहीं इसकी बिक्री 1 अगस्त, 2023 से Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.