Now Reading
64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ iQOO Z7s भारत में हुआ लॉन्च

64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ iQOO Z7s भारत में हुआ लॉन्च

iqoo-z7s-launched-in-india-price-and-features

iQOO Z7s – Price, Features & Offers in India: मौजूदा समय में भारतीय बाजार में 5G फोनों की माँग तेजी से बढ़ी है और ऐसे में तमाम कंपनियाँ लगातार अपने 5G स्मार्टफोन्स पेश करती नजर आ रही हैं। इसी क्रम में iQOO ने भी आज देश में अपना नया 5G डिवाइस पेश किया है।

iQOO Z7s 5G नामक यह फोन कंपनी की Z7-सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है। यह फोन 64 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस किया गया है। वहीं डिजाइन के मामले में यह फोन iQOO Z7 से मिलता-जुलता नजर आता है।

तो आइए जानते हैं नए Z7s 5G स्मार्टफोन से जुड़े तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता व ऑफर्स से जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तार से;

iQOO Z7s 5G – Features: 

शुरुआत की जाए डिस्प्ले से तो iQOO के इस नए ड्यूल सिम 5G फोन में 6.38 इंच का Full-HD+ AMOLED स्क्रीन पैनल दिया जा रहा है, जो 1080×2400 पिक्सल रिजोल्यूशन, 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

फोन में रियर यानी पीछे की ओर एलईडी फ्लैश के साथ ड़ुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) को सपोर्ट करने वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है।

iQOO Z7s 5G

वहीं सामने की ओर सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिहाज से पंच होल डिजाइन के तहत 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

हार्डवेयर के मोर्चे पर फोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रॉसेसर चिपसेट से लैस है। इसके साथ ही इसमें 6GB और 8GB तक के RAM विकल्प भी मिलते हैं, जिसे आप अतिरिक्त रूप से वर्चुअली 8GB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

सॉफ्टवेयर पर नजर डालें तो Z7s 5G एंड्रॉयड 13 पर आधारित FunTouch OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

See Also
people-consuming-30-gb-and-paying-almost-nothing-airtel-on-price-hike

फोन में 5G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक पोर्ट भी मिलता है।

साथ ही यह फोन 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बैटरी से लैस नजर आता है। इसे दो रंग विकल्पों – नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट (ब्लैक) के साथ बाजार में उतारा गया है।

iQOO Z7s 5G – Price in India:

कीमत पर नजर डालें तो iQOO के इस नाए 5G के दोनों वेरिएंट की कीमत कुछ इस प्रकार है;

  • Z7s 5G (6GB RAM + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट = ₹18,999/-
  • Z7s 5G (8GB RAM + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट = ₹19,999/-

बिक्री के लिहाज से यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही अमेजन इंडिया व तमाम रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करवा दिया गया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.