Now Reading
Boult Audio Rover Pro स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत व फीचर?

Boult Audio Rover Pro स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत व फीचर?

boult-audio-rover-pro-smartwatch-price-and-features

Boult Audio Rover Pro – Price & Features: भारत में तेजी से बढ़ते स्मार्टवॉच बाजार में तमाम ब्रांड एक बड़े ग्राहक आधार को रिझाने की कोशिशें कर रहे हैं। और इसका सबसे अच्छा तरीका है, किफायती कीमतों पर स्टाइलिश और कई सारे फीचर्स वाली वॉच पेश करना। कई कंपनियाँ लगातार इस रणनीति के साथ आगे बढ़ रही हैं।

इन्हीं में से एक Boult Audio भी है, जिसने अब भारत में अपनी नई Rover Pro स्मार्टवॉच लॉन्च की है। यह बजट स्मार्टवॉच सिंगल-चिप ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे तमाम अत्याधुनिक खूबियों से लैस की गई है।

तो आइए देर न करते हुए, जानते हैं Boult Audio Rover की इस नई स्मार्टवॉच के तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता व ऑफर्स से जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तार से;

Boult Audio Rover Pro – Features:

नई स्टाइलिश Rover Pro वॉच में आपको 1.43-इंच का गोलाकार कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले पैनल देखने को मिलता है, जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 446×446 पिक्सल स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करता है।

Boult Audio की इस नई स्मार्टवॉच में आपको 150 से अधिक क्लाउड-आधारित वॉच फेस विकल्प दिए जा रहे हैं। वॉच ‘ऑलवेज ऑन डिस्प्ले’ (AoD) फीचर को भी सपोर्ट करती है।

हेल्थ फीचर्स की बात करें तो, वॉच में ‘ब्लड प्रेशर मॉनिटर’, ‘हार्ट रेट मॉनिटर’ और ‘ऑक्सीजन मॉनिटर (SpO2) सेंसर’, पीरियड साइकिल ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकर, पानी पीने के रिमाइंडर जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

साथ ही यह स्मार्टवॉच क्रिकेट, दौड़ना, साइकिल चलाना, बास्केटबॉल, योग आदि जैसे 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड को भी सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी के लिए यह वॉच Bluetooth वर्जन 5.2 का इस्तेमाल करती है। इसमें सिंगल-चिप-आधारित ब्लूटूथ कॉलिंग क्षमता भी दी जा रही है, जो सामान्य की तुलना में कॉल के दौरान 3 गुना बेहतर कनेक्टिविटी और कम बैटरी खपत सुनिश्चित करती है।

अपनी ब्लूटूथ क्षमता के चलते, वॉच 10 मीटर रेंज तक के डिवाइसों के साथ महज एक-क्लिक पर कनेक्ट हो सकती है।

वॉच के जरिए आप कॉल उठाने या काटने, SMS करने, डायल पैड का इस्तेमाल करने या कांटैक्ट्स सिंक करने जैसे काम भी आसानी से कर सकते हैं।

boult-audio-rover-pro-smartwatch-price-and-features

See Also
illegal-betting-apps-are-laundering-money-through-kirana-stores

साथ ही वॉच में आपको क्यूआर कोड स्कैनिंग, SoS क्षमता, प्राइवेसी के लिए 4 अंकों का पिन, गूगल असिस्टेंट या सिरी को एक्सेस कर सकने की सुविधा, फाइंड माई फोन फीचर, स्मार्ट नोटिफिकेशन, म्यूज़िक कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए जा रहे हैं।

Boult Audio की इस नई स्मार्टवॉच को IP68 वॉटर-रेसिस्टेंट रेटिंग मिली हुई है, जिसके चलते वॉच लगभग 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक के पानी में सुरक्षित बनी रह सकती है। साफ-सा मतलब ये है कि गलती से पानी गिरने या घुल आदि से यह पूरी तरह सुरक्षित कही जा सकती है।

कंपनी का दावा है कि इसे एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर लगभग 10 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। अपने फास्ट चार्जिंग वाले USB Type-C पोर्ट के साथ, यह वॉच सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 2 दिन तक चल सकने लायक चार्ज हो जाती है।

Boult Audio Rover Pro – Features:

Boult Audio Rover Pro को भारत में फिलहाल ₹2,499 की कीमत के साथ पेश किया गया है। इसके साथ आपको मुफ्त में दो अतिरिक्त पट्टे (स्ट्रैप) दिए जा रहे हैं।

इस स्मार्टवॉच को दो रंग विकल्पों – Regal (काले, भूरे और नीले रंग में) और Icon (काले, हरे और सफेद रंग में) के साथ बाजार में उतारा गया है। बिक्री के लिहाज से यह वॉच Flipkart पर उपलब्ध करवा दी गई है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.