संपादक, न्यूज़NORTH
Smartphone Launch – Poco C55 – Features & Price: भारत के बेहद विशाल स्मार्टफोन बाजार में सबसे अधिक माँग किफायती फोनों की ही रही है। यही वजह भी है कि बजट सेगमेंट में भी तमाम ब्रांड्स लगातार नए-नए फीचर्स अपडेट के साथ अपने स्मार्टफोन पेश करते रहते हैं।
इसी कड़ी में आज लोकप्रिय किफायती ब्रांड्स में शुमार, Poco ने अपना नया C55 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
कंपनी के C सीरीज के तहत पेश किया गया नया C55 असल में पिछलें महीनें ही बाजार में उतारे गए Poco C50 के उन्नत संस्करण के रूप में देखा जा रहा है, जो 50-मेगापिक्सल कैमरा के साथ ही साथ 5000mAh की एक बड़ी बैटरी जैसी तमाम खूबियों से लैस है।
तो आइए जानते हैं इस फोन के तमाम फीचर्स, कीमत, ऑफर्स व उपलब्धता से जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तार से;
Poco C55 – Features
शुरुआत की जाए स्क्रीन से तो Poco के इस नए फोन में 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जो 1650×720 पिक्सल रिजोल्यूशन, 120Hz टच सैंपल रेट और 534 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस है।
फोन में पीछे की ओर आपको लेदर जैसा डिजाइन देखने को मिलता है, जो साफ तौर पर इसे एक अलग लुक प्रदान कर रहा है।
कैमरे की बात की जाए तो फोन में रियर यानी पीछे की ओर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का एक प्राइमरी लेंस और 2-मेगापिक्सल का एक सेंसर शमिल है।
वहीं सामने की ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के तहत 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरा पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और एचडीआर जैसे कई फीचर्स को सपोर्ट करते हैं।
फोन में आपको MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 6GB तक की RAM और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है। लेकिन इस नए फोन में 5GB एक्सपेंडेबल टर्बो RAM और 1TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा भी शामिल की गई है।
सॉफ़्टवेयर की बात करें तो, यह फोन Android 12 आधारित MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
कंपनी ने नए C55 फोन में 10W USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज करने पर 39 घंटे तक का टॉक-टाइम या 27 घंटे तक वीडियो प्लेटाइम या 10.5 घंटे तक की गेमिंग सुविधा प्रदान करने में सक्षम है। वहीं स्टैंडबाय पर फोन को 28 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
आपको बता दें C55 फोन को IP52 रेटिंग मिली हुई है। साथ ही इस फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक, फिंग़र प्रिंट स्कैनर जैसी चीजें भी मौजूद हैं।
फोन को तीन रंग विकल्पों – ‘फॉरेस्ट ग्रीन’, ‘पावर ब्लैक’ और ‘कूल ब्लू’ में पेश किया गया है।
Poco C55 – Price in India:
कंपनी ने Poco C55 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स बाजार में उतारे हैं, जिनकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं;
- C55 (4GB RAM + 64GB स्टोरेज) = ₹9,499/-
- C55 (6GB RAM + 128GB स्टोरेज) = ₹10,999/-
वैसे शुरुआती ऑफर्स के तहत इन फोनों को क्रमशः ₹8,499 और ₹9,999 में खरीदा जा सकता है। बिक्री के लिहाज से यह फोन 28 फरवरी से Flipkart पर उपलब्ध हो जाएगा।