Now Reading
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Moto E32s भारत में हुआ लॉन्च

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Moto E32s भारत में हुआ लॉन्च

moto-e32s-price-features-offers-in-india

Moto E32s – Price, Features & Offers (India): कुछ ही दिनों पहले भारत में दुनिया का सबसे पतला 5G फोन – Moto Edge 30 को पेश करने वाले Motorola ने आज अपनी Moto E सीरीज का विस्तार करते हुए Moto E32s नामक नए फोन को देश में लॉन्च कर दिया है।

इस फोन में यूँ तो बहुत से नए फीचर्स व ख़ासियत हैं, लेकिन सबसे अहम है कि कंपनी ने इसको एंट्री-लेवल कैटेगॉरी यानि बेहद सस्ती कीमत पर पेश किया है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

तो आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी तमाम खूबियों, कीमत, ऑफर्स व उपलब्धता से संबंधित जानकारियों के बारे में विस्तार से;

Moto E32s – Specs (Features): 

हमेशा की तरह शुरुआत करें डिस्प्ले से तो Motorola ने नए E32s 6.5-इंच का HD+ IPS LCD पैनल दिया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

वहीं कैमरे के मोर्चे पर फोन रियर यानि पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है, जिसके तहत एक 16MP का प्राइमरी सेंसर, एक 2MP का मैक्रो कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जा रहा है।

वीडियो कॉलिंग व सेल्फ़ी के लिए सामने की ओर पंच होल डिजाइन के साथ 8MP का कैमरा देखने को मिलता है। ये फोन पोर्ट्रेट मोड, नाइट विजन, टाइम-लैप्स जैसे तमाम कैमरा फीचर्स को सपोर्ट करता है।

moto e32s

इस फोन को MediaTek Helio G37 SoC प्रॉसेसर चिपसेट से लैस किया है। ग़ौर करने वाली बात ते है कि फोन Android 12 पर चलता है।

इस नए फ़ोन में 4GB तक RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसको माइक्रोएसडी कॉर्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। पानी से सुरक्षा के मामले में फोन IP52 की रेटिंग से लैस है।

See Also
a-man-arrested-in-rs-1965-crore-wazirx-crypto-hack-case

अन्य विकल्पों की बात करें तो फोन में USB Type-C पोर्ट, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट जैसी चीज़ें मिल जाएगी।

E32s में आपको 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है। सुरक्षा के नजरिए से फोन में किनारे की ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक की भी सुविधा मौजूद है।

इस फोन को भारतीय बाजार में दो रंग विकल्पों – ‘Slate Gray’ और ‘Misty Silver’ में उतारा गया है।

Moto E32s – Price in India:

Moto E32s के दो वेरिएंट बाजार में पेश किए गए है, जिनकी कीमत कुछ यूँ तय की गई है;

  • Moto E32s (3GB+32GB) मॉडल = ₹8,999/-
  • Moto E32s (4GB+64GB) मॉडल = ₹9,999/-

ये दोनों फोन 6 जून से Flipkart, JioMart Digital, Reliance Digital और JioMart पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएँगें।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.