Now Reading
Xiaomi के दो नए फ़ोन, ‘Redmi 10A’ और ‘Redmi 10 Power’ हुए भारत में लॉन्च

Xiaomi के दो नए फ़ोन, ‘Redmi 10A’ और ‘Redmi 10 Power’ हुए भारत में लॉन्च

redmi-10a-and-redmi-10-power-features-price-and-more-details

Redmi 10A & Redmi 10 Power – features, price & offers:  Xiaomi की ही सह-ब्रांड Redmi ने आज भारतीय बाज़ार में ‘Desh Ka Smartphone’ – Redmi 10A और Redmi 10 Power नामक दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करते हुए अपने बजट स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार किया है।

ये दोनों नए फ़ोन – Redmi 10A और Redmi 10 Power असल में Redmi 9A व Redmi 9 Power के ही उन्नत संस्करणों के रूप में उतारे गए हैं।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

तो आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफ़ोन्स में क्या है ख़ास? और क्या है भारतीय बाज़ार में इनकी क़ीमते?

Redmi 10A – Features:

शुरुआत करें डिस्प्ले से तो Redmi 10A नामक इस डुअल-सिम (नैनो) फ़ोन में 6.53 इंच HD+ LCD पैनल दिया गया है, जो 720×1,600 पिक्सल, 400 निट्स की ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो को सप्पोर्ट करता है।

कैमरे के मोर्चे पर फ़ोन के रियर यानि पीछे की ओर 13MP का एआई सक्षम कैमरा व एक LED फ्लैश दिया गया है। वहीं सामने की ओर वॉटरड्रॉप डिज़ाइन के तहत 5MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जा रहा है। फ़ोन टाइम-लैप्स, पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर कंट्रोल जैसे तमाम कैमरा फ़ीचर्स से लैस है।

xiaomi-redmi-10a

कंपनी ने इस फ़ोन को ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 प्रोसेसेर से लैस किया है। साथ ही फ़ोन में 4GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है, वैसे आप RAM Booster फ़ीचर के तहत RAM को 1GB तक बढ़ा भी सकते हैं। 

बैटरी की बात की जाए तो इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलती है। वहीं कनेक्टिविटी विकल्पों के रूप में फ़ोन 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, Micro-USB, 3.5mm हेडफोन जैक और पीछे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ नज़र आता है।

Redmi 10A – Price:

क़ीमत की बात करें तो Redmi 10A की भारतीय बाज़ार में क़ीमत कुछ निम्न रूप से तय की गई है;

  • Redmi 10A (3GB RAM + 32GB स्टोरेज) = ₹8,499/-
  • Redmi 10A (4GB RAM + 64 GB स्टोरेज) = ₹9,499/-

इस फ़ोन को तीन रंग विकल्पों – शैडो ब्लैक, स्मोक ब्लू और मून लाइट स्लिवर में पेश किया गया है। फ़ोन 26 अप्रैल से Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। 

Redmi 10 Power – Features:

इस फ़ोन में आपको 6.71-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है। वहीं कैमरे की बात करें तो Redmi 10 Power में रियर (पीछे) की ओर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का एक डेप्थ सेंसर दिया जा रहा है।

See Also
ev-startup-simple-energy-raises-rs-167-crore-funding

वहीं सामने की ओर वॉटर ड्रॉप डिज़ाइन के तहत 5MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जा रहा है। ये फ़ोन Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट से लैस है। 

इस फ़ोन का सिर्फ़ एक वैरिएँट – 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, लेकिन इसमें आपको RAM Booster फ़ीचर के तहत 3GB तक की अतिरिक्त RAM मिलती है।

Redmi-10-Power

वहीं बैटरी की मोर्चे पर फ़ोन 18W फास्ट-चार्जिंग को सप्पोर्ट करने वाली 6,000mAh की बैटरी से लैस है। जबकि अन्य तमाम फ़ीचर्स मुख्यतः Redmi 10A के ही समान हैं।

Redmi 10 Power – Price:

Redmi 10 Power के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत भारत में ₹14,999 तय की गई है। इस फ़ोन को नारंगी रंग में पेश किया गया है। पर साफ़ कर दें कि बिक्री को लेकर इसके संबंध में कोई पुख़्ता जानकारी साझा नहीं की गई है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.