संपादक, न्यूज़NORTH
दिग्गज़ स्मार्टफ़ोन ब्रांड Samsung ने आज देश में अपना एक नया 5G फ़ोन लॉन्च कर दिया है, और कंपनी ने मुताबिक़ ये नया Samsung Galaxy M52 5G फ़ोन भारत में अब तक का कंपनी का सबसे पतला 5G स्मार्टफ़ोन है।
ये फ़ोन कई मायनों में ख़ास है, फिर बात इसके बेहद पतले फॉर्म फैक्टर की करें या 120Hz डिस्प्ले सहित अन्य प्रीमियम सुविधाओं की।
ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)
तो आइए जानते हैं इस फ़ोन की तमाम ख़ासियतें, क़ीमत और उपलब्धता से जुड़ी तमाम जानकारियाँ विस्तार से;
Samsung Galaxy M52 5G Features (Specs):
शुरू करें Galaxy M52 5G के डिस्प्ले से, तो इसमें 6.7 इंच का फुल HD+ Super AMOLED पैनल दिया जा रहा है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400-पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करता है।
कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी M52 में टेक्सचर्ड बैक पैनल के साथ रियर यानि पीछे की ओर ट्रिपल-कैमरा सेटअप प्रदान किया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 5MP का मैक्रो सेंसर शामिल है।
वहीं सामने की ओर टॉप-सेंटर पंच-होल कटआउट या इन्फिनिटी-ओ डिज़ाइन के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस 7.44 मिमी की मोटाई के साथ आता है, जो 11 5G बैंड को सपोर्ट करता है।
फ़ोन Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट से लैस है। साथ ही इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रोएसडी कॉर्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है। Galaxy M52 5G नामक ये फ़ोन Android 11 पर आधारित Samsung के OneUI 3 Skin पर चलता है।
बैटरी के मोर्चे पर ये फ़ोन USB Type-C के ज़रिए 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। फ़ोन में किनारे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर, Bluetooth 5.0, Wi-Fi 6 और NFC से लैस किया गया है।
Samsung Galaxy M52 5G Price in India:
इस सैमसंग गैलेक्सी M52 5G के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत भारत में ₹26,999 तय की गई है। फ़ोन तीन रंग विकल्पों – ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में पेश किया गया है।
ये फ़ोन 3 अक्टूबर से Amazon पर बिक्री के लिहाज़ से उपलब्ध करवा दिया जाएगा, ये वहीं दिन है जब से Great Indian Festival का आगाज हो रहा है।