Now Reading
CarTrade IPO: 9 अगस्त को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1,585 – ₹1,618 प्रति शेयर तय

CarTrade IPO: 9 अगस्त को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1,585 – ₹1,618 प्रति शेयर तय

cardekho-gears-up-for-ipo-aiming-to-raise-rs-4000-crore

CarTrade IPO Hindi: बीते कुछ समय से मानों देश में इनिशियल पब्लिक ऑफ़रिंग (IPO) की बाढ़ सी आ गई है, कई दिग्गज़ स्टार्टअप्स ने IPO दायर किया है, जिसमें अब CarTrade का भी नाम शुमार होने जा रहा है, जो 9 अगस्त को सब्स्क्रिप्शन के लिए खुल जाएगा।

इस बीच ख़बर ये है कि CarTrade IPO के तहत प्राइस बैंड को ₹1,585 – ₹1,618 प्रति शेयर तय किया गया है, जिसमें प्रत्येक का अंकित मूल्य (फेस वैल्यू) ₹10 है। ईटी की एक रिपोर्ट के ज़रिए ये तमाम जानकारी सामने आ सकीं हैं।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

CarTrade IPO Key Highlights (Hindi)

मुंबई आधारित CarTrade Tech एक मल्टीचैनल ऑटो प्लेटफॉर्म है, जो विभिन्न वाहनों और वैल्यू ऐडेड सर्विस के विकल्प मिलते हैं। कंपनी के तमाम प्लेटफॉर्म CarWale, CarTrade, Shriram Automall, BikeWale, CarTradeExchange, Adroit Auto और AutoBiz जैसे कई ब्रांडों के तहत संचालन करते हैं।

अपने इन प्लेटफार्मों के ज़रिए कंपनी नए और इस्तेमाल हो चुके ऑटोमोबाइल ग्राहकों, वाहन डीलरशिप, वाहन मूल उपकरण निर्माताओं (OEMs) और अन्य को अपने वाहन खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान करती है।

1,85,32,216 इक्विटी शेयरों वाले IPO के साथ मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बिक्री के लिए एक पूर्ण ऑफ़र फ़ॉर सेल (OFS) की पेशकश की जा रही है, और कंपनी को इस IPO से कोई आय प्राप्त नहीं होगी।

वैसे तय प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा के मुताबिक़ कंपनी अपने IPO के ज़रिए करीब ₹3,000 करोड़ जुटाने पर विचार कर रही है।

CarTrade-ipo-news

इस OFS में भाग लेने वाले निवेशकों में CMDB II (22,64,334 इक्विटी शेयर), Highdell Investment (84,09,364 इक्विटी शेयर), MacRitchie Investment (50,76,761 इक्विटी शेयर), Springfield Venture International (17,65,309 इक्विटी शेयर), Bina Vinod Sanghi (1, 83,333 इक्विटी शेयर), Daniel Edward Neary (70,000 इक्विटी शेयर), Shree Krishna Trust (2,62,519 इक्विटी शेयर), Victor Anthony Perry III (50,546 इक्विटी शेयर) और Vinay Vinod Sanghi (4,50,050 इक्विटी शेयर) शामिल हैं।

See Also
uber-and-aaveg-gets-govt-nod-to-run-bus-service-in-delhi

बता दें IPO में निवेशक न्यूनतम 9 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 9 शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। वैसे ये CarTrade IPO 11 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा।

वैसे शुद्ध इश्यू का 50 प्रतिशत हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए आरक्षित है, जबकि 15 प्रतिशत हिस्सेदारी गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) को आवंटित किया जाएगा। खुदरा निवेशकों के लिए इश्यू साइज का 35% हिस्सा होगा।

ये कंपनी एक पहचान योग्य प्रमोटर के बिना पेशेवर रूप से प्रबंधित इकाई होने का दावा करती है। कंपनी अपने शेयरों को 84.31 के प्राइस/अर्निंग रेशियो पर ऑफर कर रही है।

बता दें एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, Nomura फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) को इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLMs) नियुक्त किया गया है। वहीं Link Intime India रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.