संपादक, न्यूज़NORTH
Samsung Galaxy F22: पिछले कई समय से सैमसंग (Samsung) भारत के स्मार्टफ़ोन क्षेत्र में एक चहेता नाम बना हुआ है और उसका सबसे बड़ा कारण है बजट स्मार्टफ़ोन। पिछले ही महीनें कंपनी ने भारत में Galaxy M32 को लॉन्च किया था, और आज Samsung Galaxy F22 को भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
तो आइए जानते हैं ‘क्वाड-कैमरा’ और ‘विशाल बैटरी’ से लैस इस सैमसंग फोने के फ़ीचर्स और क़ीमत की बारें में विस्तार से!
ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)
Samsung Galaxy F22 Features (Specs)
हमेशा की तरह आइए शुरू करते हैं डिस्प्ले से। इस फ़ोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 1600 x 720p के रिजोल्यूशन के साथ 6.4-इंच HD+ AMOLED पैनल दिया जा रहा है।
वहीं कैमरे के मोर्चे पर फ़ोन रियर यानि पीछे की ओर क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ 48MP के प्राइमरी लेंस, 8MP के एक अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP के मैक्रो शॉट्स लेंस और 2MP के पोर्ट्रेट मोड सेन्सर से लैस है।
सामने की ओर Samsung Galaxy F22 में Infinity-U डिज़ाइन के साथ यू-आकार में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ये फ़ोन ARM Mali G52 GPU के साथ Mediatek Helio G80 चिपसेट से लैस है। फ़ोन में आपको 6GB RAM और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज की जा रही है, जिसको माइक्रोएसडी कॉर्ड स्लॉट के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फ़ोन OneUI 3.0 आधारित Android 11 पर चलता है।
Galaxy F22 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, जो 15W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
इनके अलावा फ़ोन में डुअल सिम सपोर्ट, Bluetooth 5.0 और बायोमेट्रिक वेरिफ़िकेशन व Samsung Pay Mini के ज़रिए डिजिटल पेमेंट करने हेतु किनारे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy F22 Price & Availability
क़ीमत की बात की जाए तो Samsung Galaxy F22 दो स्टोरेज वेरिएंट में आया है। इसके 4GB + 64GB मॉडल की क़ीमत 12,499 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल की क़ीमत 14,499 रुपये है।
फ़ोन दो रंगों में पेश किया गया है, – डेनिम ब्लू और डेनिम ब्लैक। ये फ़ोन Flipkart और Samsung के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है।