Now Reading
बेहद पतला, हल्का और 64MP ट्रिपल कैमरा से लैस Xiaomi Mi 11 Lite भारत में हुआ लॉन्च

बेहद पतला, हल्का और 64MP ट्रिपल कैमरा से लैस Xiaomi Mi 11 Lite भारत में हुआ लॉन्च

xiaomi-mi-11-lite-features-specs-and-price-in-india

देश में बजट सेगमेंट स्मॉर्टफ़ोन के क्षेत्र में लगातार अपना दबदबा क़ायम करती जा रही शाओमी (Xiaomi) ने आज भारत में अपना नया Xiaomi Mi 11 Lite (4G वेरिएंट) लॉन्च कर दिया है। भले इस फ़ोन में आपको 5G ना मिल रहा हो, लेकिन ये फ़ोन अपने इंटरनल क्षमताओं के साथ ही साथ अपनी बनावट से भी आपको हैरान करने के लिए काफ़ी है।

जी हाँ! तो आइए जानते हैं इस बेहद हल्के और पतले फोने के दावे के साथ बाज़ार में उतरे इस फ़ोन के तमाम फ़ीचर्स, खूबियाँ और देश में इसकी क़ीमत से जुड़ी पूरी जानकारी!

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

Xiaomi Mi 11 Lite 4G Features & Specs

सबसे पहले तो बात इस फ़ोन के उस दावे की जिसकी वजह से ये काफ़ी सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है। सही समझे आप! हम बात कर रहें हैं इसके बेहद पतला और हल्का होने के दावे की।

असल एमिन Xiaomi का कहना है कि उसका ये नया फ़ोन 2021 का “सबसे पतला, सबसे हल्का और सबसे अधिक क्षमताओं से लैस है। असल में Mi 11 Lite 4G की मोटाई जहाँ 6.81 mm है, वहीं इसका वजह सिर्फ़ 157 ग्राम है।

xiaomi-mi-11-lite-features-weight

बात की जाए इसके डिस्प्ले कि तो Mi 11 Lite आपको 6.55-इंच के Full HD+ OLED पैनल के साथ दिया जा रहा है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ ही 2400 x 1080p रिज़ॉल्यूशन से लैस है। ये DCI-P3 कलर सपोर्ट, Dolby Vision और HDR10+ सर्टिफ़िकेशन के साथ आता है।

कैमरे के मोर्चे पर फ़ोन रियर (पीछे) की ओर 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP टेलीफोटो मैक्रो सेंसर के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले स्क्वायर मॉड्यूल के साथ आता है।

वहीं फोन के सामने की ओर सेल्फ़ी कैमरे के तौर पर पंच-होल कटआउट डिज़ाइन के साथ 16MP का फ़्रंट कैमरा सेंसर दिया जा रहा है।

Xiaomi Mi 11 Lite 4G को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 732G SoC के साथ 8GB तक के RAM और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज से लैस किया है। ये फ़ोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर चलाता है।

See Also
google-pixel-8-series-with-android-14-launched-check-price-india

Mi 11 Lite में आपको 4,250mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Mi 11 Lite Price in India

अब सबसे अहम बात फ़ोन की क़ीमत की। बता दें Xiaomi ने Mi 11 Lite के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं, इसमें लोअर-एंड यानि 6GB + 128GB वैरिएंट की क़ीमत ₹21,999 और हायर-एंड यानि 8GB + 128GB वैरिएंट की क़ीमत ₹23,999 तय की गई है।

साथ ही कंपनी दोनों वेरिएंट पर ₹1,500 रुपये की शुरुआती छूट की पेशकश भी कर रही है। मतलब दोनों फ़ोन क्रमशः ₹20,499 और ₹22,499 में मिल सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि HDFC Bank कार्डधारकों को अतिरिक्त ₹1,500 की छूट दी जा रही है।

फ़ोन तीन रंग विकल्पों में आता है – टस्कनी कोरल, जैज़ ब्लू और विनाइल ब्लैक।

बिक्री के लिहाज़ से Mi 11 Lite 25 जून से Flipkart, आधिकारिक Mi ऑनलाइन स्टोर और देश भर के ऑफलाइन रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध हो जाएगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.