Now Reading
44MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ Vivo V21 5G हुआ भारत में लॉन्च

44MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ Vivo V21 5G हुआ भारत में लॉन्च

vivo-v21-5g-features-price-in-india

भारत में अब एक और नए 5G फ़ोन ने दस्तक दी है। असल में Vivo ने अपनी V-Series का विस्तार करते हुए Vivo V21 5G को भारत में आज लॉन्च कर दिया है।

और इस फ़ोन की सीधी टक्कर भारत में कुछ ही दिन पहले लॉन्च हुए Samsung Galaxy M42 5G से हो सकती है। लेकिन Vivo V21 5G को जो बात युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय बना सकती है वो है इसका 44MP का सेल्फ़ी कैमरा।

तो आइए जानते हैं इस फ़ोन के फ़ीचर्स, क़ीमत और उपलब्धता से जुड़ी पूरी जानकारी, यहाँ विस्तार से!

Vivo V21 5G Features

हमेशा की तरह शुरू करते हैं इसके डिस्प्ले के साथ, जो कि 6.44-इंच Full-HD+ Samsung E3 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें आपको 90 हर्ट्स का रिफ़्रेश रेट मिलता है। वहीं इस फ़ोन की मोटाई की बात करें तो वो 7.29 mm है।

कैमरों की बात करें तो Vivo V21 5G में रियर यानि पीछे के ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी लेंस, एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल हैं।

वहीं सामने की ओर U-आकार के डिज़ाइन के साथ 44MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है OIS सेल्फी स्नैपर के साथ Vivo V21 5G को दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन बनाता है। इसके अलावा, रात के वक़्त में सेल्फी क्लिक करने की सुविधा देने के लिए इसके टॉप किनारे पर दो छोटे बाहरी लाइट (ऊपर फ़ीचर ईमेज में आप देखते सकते हैं) दिए गए हैं।

vivo-v21-5g-features-price-in-india

अगर प्रॉसेसर पर नज़र डालें तो Vivo V21 5G MediaTek Dimensity 800U चिपसेट से लैस है, जो 7nm TSMC FinFO प्रोसेस पर आधारित है। यह एक ऑक्टा-कोर डिज़ाइन और एक ARM Mali-G57 MC3 GPU के साथ आता है।

ये फ़ोन आपको Android 11 पर आधारित Funtouch OS 11 पर चलता नज़र आएगा। साथ ही इसको 8GB RAM और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस किया गया है।

लेकिन ग़ौर करने वाली बात ये है कि इस फ़ोन में आप इसकी 8GB RAM को 11GB तक बढ़ाने के लिए 3GB की एक्सटर्नल RAM भी जोड़ सकते हैं। इसमें यूजर्स एक ही समय में 20 ऐप्स तक ओपन कर सकते हैं।

See Also
swiggy-ipo-opens-for-public-subscription-check-price-band

बाजार में सबसे स्लिम डिवाइसों में से एक होने के बावजूद, Vivo V21 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी जा रही है।

वहीं फ़ोन को 5G नेटवर्क, ब्लूटूथ 5.1, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने वाले माइक्रोएसडी स्लॉट और चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए USB-C पोर्ट से भी लैस किया गया है।

Vivo V21 5G Price in India

Vivo V21 आपको बाज़ार में तीन रंग विकल्पों – “सनसेट डैज़ल”, “डस्क ब्लू” और “आर्कटिक व्हाइट” में मिलता है।

वहीं क़ीमत के मोर्चे पर V21 5G का 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट आपको ₹29,990 और 8GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट ₹32,990 में मिलेगा।

बता दें ये फ़ोन आपको Vivo के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर या Flipkart पर आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है, जिसकी बिक्री भारत में 6 मई से शुरू हो जाएगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.