Now Reading
Oppo A53s 5G हुआ भारत में लॉन्च, 5,000mAh बैटरी के साथ क़ीमत ₹14,990 से शुरू!

Oppo A53s 5G हुआ भारत में लॉन्च, 5,000mAh बैटरी के साथ क़ीमत ₹14,990 से शुरू!

oppo-a53s-5g-features-and-price-in-india

पिछले महीने भारत में F19 सीरीज़ लॉन्च करने के बाद, Oppo ने आज भारत में अपना नया Oppo A53s 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर दिया है।

इसके साथ ही भारत में Oppo ने अपनी A- सीरीज़ का विस्तार किया है। आपको बता दें Oppo A53 को कंपनी पहले ही अगस्त 2020 में भारत में लॉन्च कर चुकी है।

ऐसा लगता है Oppo A53s 5G का मुकाबला Realme 8 5G से होगा, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। तो आइए देखते हैं कि नए फ़ोन की क़ीमत और ख़ासियत, वो भी विस्तार से;

Oppo A53s 5G Features 

शुरू करते हैं डिस्प्ले से तो इस फ़ोन में आपको 6.5 इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1600 x 720p रिज़ॉल्यूशन, 60Hz का रिफ़्रेश रेट और 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

वहीं कैमरे के मोर्चे पर Oppo A53s 5G ट्रिपल-कैमरा सेटअप से लैस है। इसके रियर यानि पीछे की ओर 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2 MP का मैक्रो शॉट्स और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं सामने की ओर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है।

oppo-a53s-5g-price-in-india

वहीं ये फ़ोन आपको MediaTek Dimensity 700 चिपसेट से लैस मिलता है। यह फ़ोन Android 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलाता है। इसमें 8GB तक RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है।

इसके साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा है, जो 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं इसमें डुअल सिम कार्ड स्लॉट, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और 5G कनेक्टिविटी मिलती है।

See Also

Oppo A53s 5G में 3.5 mm हेडफोन जैक, USB-C पोर्ट के साथ बायोमेट्रिक वेरिफ़िकेशन के लिए साइड की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Oppo A53s 5G Price in India  

क़ीमत की बात करें तो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ A53s 5G का बेस वेरिएंट आपको ₹14,990 और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ इसका हाई-एंड वेरिएंट ₹16,990 की क़ीमत पर भारत में पेश किया गया है।

ये फोन दो रंग विकल्पों में पेश किया गया है, जो हैं “इंक ब्लैक” और “क्रिस्टल ब्लू”। वहीं उपलब्धता की बात करें तो ये फ़ोन एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर 2 मई को दोपहर 12:00 बजे खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.