Now Reading
Oppo A74 5G हुआ भारत में लॉन्च, 5,000mAh बैटरी वाले इस फ़ोन की क़ीमत ₹17,990

Oppo A74 5G हुआ भारत में लॉन्च, 5,000mAh बैटरी वाले इस फ़ोन की क़ीमत ₹17,990

oppo-a74-5g-price-features-in-india

एक दिन पहले ही भारत में Oppo A54 को पेश करने के बाद आज चीनी कंपनी और बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में लोकप्रिय ब्रांड बन चुकी Oppo ने भारत में अपना नया Oppo A74 5G भी लॉन्च कर दिया है।

जैसा नाम से ही पता लग जाता है, कि आज कल के ट्रेंड के अनुसार ये एक 5G फोन है, जिसमें आपको 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है।

तो आइए जानते हैं भारत में पेश हुए इस नए Oppo A74 5G फोन की तमाम ख़ूबियों, क़ीमत और बिक्री/उपलब्धता से जुड़ी जानकरियाँ, विस्तार से;

Oppo A74 5G Features

अगर शुरू करें नए Oppo A74 5G में के डिस्प्ले से, तो इस फ़ोन में आपको 90Hz की रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का Full-HD+ LTPS LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है।

इसका पैनल 2400 x 1080-पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, 100% DCI-P3 सुविधा के साथ ही बेहतर अनुभव के लिए हाइपर-कलर स्क्रीन से लैस है।

वहीं कैमरे के मोर्चे पर बात की जाए तो फ़ोन में रियर यानि पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, जिसमें 48MP (f /1.7) प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल हैं। वहीं सेल्फ़ी कैमरा के लिए इस फ़ोन में आगे की ओर पंच होल डिज़ाइन वाला 8MP का सेंसर दिया जा रहा है।

oppo-a74-5g
Credits: Oppo India

हार्डवेयर ख़ूबियों पर नज़र डालने तो फ़ोन आपको Snapdragon 480 5G चिपसेट के साथ मिलता है। Oppo A74 5G आपको Android 11-आधारित ColorOS 11.1 चलाता नज़र आएगा है।

इतना ही नहीं बल्कि इस फ़ोन में 6GB की LPDDR4x RAM और 128GB की UFS 2.1 स्टोरेज दी जा रही है, जिसको माइक्रोएसडी कॉर्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फ़ोन के साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा रहा है।

See Also
elon-musk-withdraws-lawsuit-against-openai

वहीं एक और दिलचस्प और ख़ास चीज़ इस फ़ोन में इसकी बैटरी भी है, जो USB Type-C पोर्ट के ज़रिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की है।

वहीं अगर कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11ax के साथ अन्य कई फ़ीचर भी मिलते हैं।

Oppo A74 5G Price

ग़ौर करने वाली बात ये है कि इस फ़ोन को कंपनी ने सिर्फ़ एक ही वेरिएँट के साथ देश में पेश किया है, जो है 6GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वर्जन। भारत में Oppo A74 5G (6GB + 128GB) वर्जन की क़ीमत ₹17,990 तय की गई है।

ये फ़ोन आपको दो रंग विकल्पों में मिलेगा, पहला ‘फैंटास्टिक पर्पल’ और दूसरा “फ्लुइड ब्लैक”। ये 5G फोन 26 अप्रैल 2021 से Amazon और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.