Now Reading
Realme 8 और Realme 8 Pro हुए भारत में लॉन्च, क़ीमत ₹14,999 से शुरू!

Realme 8 और Realme 8 Pro हुए भारत में लॉन्च, क़ीमत ₹14,999 से शुरू!

realme-8-realme-8-pro-price-specs-india

इस महीने की शुरुआत में अपने Realme Camera Innovation 2021 इवेंट में Realme ने अपने आगामी फोन Realme 8 Pro के कैमरा की डिटेल्स साझा की थीं। और अब आख़िरकार! कंपनी ने भारत में अपने नए बजट सेग्मेंट फ़ोन Realme 8 और Realme 8 Pro को लॉन्च कर दिया है।

तो आइए जानते हैं क्या है इन फ़ोनों में ख़ास? और क्यों क़ीमत के लिहाज़ से इन फ़ोनों को भारतीय बाज़ार में अच्छा रिस्पोंस मिलने की उम्मीद की जा रही है?

Realme 8 Specifications

इस फोन में सबसे पहले बात करें डिस्प्ले की तो Realme 8 में 6.4-इंच Full-HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है।

इसकी स्क्रीन 2400×1080-पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और पीक ब्राइटनेस 1000 nits है। और इतना ही नहीं बल्कि इस बजट सेग्मेंट फ़ोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है।

realme_8_price_specs

ये फोन MediaTek Helio G95 चिपसेट से लैस है, जो Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें आपको 4GB / 6GB / 8GB RAM विकल्प और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है।

वहीं कैमरे की बात करें तो फ़ोन में आपको रियर की तरफ़ 64MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं सेल्फी कैमरे के तौर पर इस फ़ोन में पंच-होल कटआउट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

वहीं Realme का कहना है कि Realme 8 की 5000mAh की बैटरी को 26 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है और ये 30W Dart Charge में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं इस डिवाइस को पूरी तरह से चार्ज करने में 65 मिनट का समय लगेगा, ऐसा कंपनी का दावा है।

Realme 8 Price

क़ीमत की बात की जाए तो साइबर सिल्वर और साइबर ब्लैक जैसे रंग विकल्पों के साथ Realme 8 तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी क़ीमत कुछ इस प्रकार हैं;

  • 4GB + 128GB – ₹14,999
  • 6GB + 128GB – ₹15,999
  • 8GB + 128GB – ₹16,999
Realme 8 Pro Specifications

इस फोन में भी आपको 6.4-इंच Full-HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। लेकिन ये फोन आपको ऑक्टा-कोर Snapdragon 720G SoC चिपसेट से लैस मिलेगा।

See Also

आपको इसमें 6GB / 8GB RAM विकल्प और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है।

realme_8_pro_price_specs

कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर की तरफ़ इसमें 108MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं सेल्फ़ी कैमरा के लिहाज़ से इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है।

लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि ये Pro फ़ोन 4500mAh की बैटरी से लैस है, जिसके 17 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होने का दावा किया जा रहा है, और ये 50W SuperDart Charge में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme 8 Pro Price

कंपनी ने इस मॉडल को इनफिनिटी ब्लू, इनफिनिटी ब्लैक, और इलुमिनेटिंग यलो रंग विकल्पों के साथ दो वेरिएंट में पेश किया है, जिनकी क़ीमत कुछ इस प्रकार है;

  • 6GB + 128GB – ₹17,999
  • 8GB + 128GB – ₹19,999

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.