Now Reading
4 जून को Sony उठाएगा पहले PlayStation 5 गेम से पर्दा

4 जून को Sony उठाएगा पहले PlayStation 5 गेम से पर्दा

sony-playstation-suffers-massive-outage

Sony अब अपने नए PlayStation 5 का प्रमोशन करने के लिए नए पैंतरे अपनाता नज़र आ रहा है। दरसल कम्पनी अब अपने नए PlayStation 5 के लिए कोई बड़ा मेगा इवेंट आयोजित कर इसकी सभी ख़ूबियों का ख़ुलासा करने के बजाए, छोटेछोटे स्वरूपों में इससे पर्दा उठा रही है। 

इस कड़ी में कम्पनी ने सबसे पहले जहाँ Holiday 2020 रिलीज़ विंडो का ज़िक्र किया था, वहीं उसके बाद कम्पनी ने इसके स्पेसिफ़िकेशन से पर्दा उठाया।और सबसे ताज़ा अपडेट के तहत कम्पनी ने इसके कोंट्रोलर का ज़िक्र किया था।

दरसल मौजूदा COVID-19 के हालातों को देखते हुए यह रणनीति सही भी लगती है। लेकिन अब TechCrunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, ऐसा माना जा रहा है कि अगली कड़ी में Sony अब इस PlayStation 5 के पहले गेम की झलक दिखा सकता है। 

दरसल आज सुबह Sony की तरफ़ से यह घोषणा की गयी कि वह 4 जून को 1(PM Pacific)में लाइवस्ट्रीम इवेंट आयोजित करने जा रहा है। इसका ऐलान करते हुए,Sony Interactive के सीईओ Jim Ryan ने कहा

हमने तकनीकी विशिष्टताओं को आपके साथ शेयर किया है, और साथ ही आपको नया DualSense वायरलेस कोंट्रोलर भी दिखा चुकें हैं। लेकिनकिसी गेम के बिना भला यह कैसा लॉंच होगा

इसीलिए मैं यह आपको यह बताना चाहता हूँ कि जल्द ही हम उन गेमों में भी नज़र डालेंगें जिन्हें आप PlayStation 5 में खेल सकेंगें।

See Also
govt-withdraws-order-that-require-approval-for-ai-model-launches

इस बीच इतना ज़रूर बता दें कि अब तक कम्पनी की ओर यह यह साफ़ नहीं किया गया है कि इवेंट में वह कितने गेमों को प्रदर्शित करने जा रहीं हैं

दरसल इसकी एक वजह भी है, हाल ही में Epic Games नें PS5 पर चलने वाले Unreal Engine 5 का अनावरण किया, जिसनें ख़ुद व्यूज़ बटोरे और अब लगता है Sony भी उसी सफलता से प्रेरित होकर यह इवेंट करना चाहता है। 

ख़ैर इस इवेंट में और क्या क्या ख़ास हो सकता है यह तो इवेंट के सामने आने पर भी पता चलेगा, तो तब तक के लिए किसी भी अपडेट के लिए बने रहें The Tech Portal के साथ

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.