Now Reading
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10; कीमत ₹49,999/- से शुरू

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10; कीमत ₹49,999/- से शुरू

साल 2014 में Mi3 के लॉन्च के साथ ही Xiaomi ने पहली बार भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश किया था। और आज कंपनी ने एक लंबा सफर तय कर देश के सबसे बड़े स्मार्टफोन निर्माता का मुकाम हासिल कर लिया है।

लेकिन इतना जरुर है कि अब तक Xiaomi का स्मार्टफोन लाइन-अप भारत में अधिकतर किफ़ायती श्रेणी में ही गिना जाता रहा है। भारत में कंपनी ने फ्लैगशिप फ़ोन के तौर पर आखिरी बार 2016 में Mi5 लॉन्च किया गया था।

लेकिन अब एक बार फिर से Xiaomi ने आखिरकार भारत में अपना फ्लैगशिप फ़ोन Mi10 लॉन्च कर दिया है, जो आज यानि 8 मई से शिपिंग के लिए उपलब्ध हो चूका है।

इस फ़ोन के दो संस्करण लॉन्च किए गये हैं, पहला 8GB + 128GB और दूसरा 8GB + 256GB। लेकिन अब तक न ही Mi 10 5G के 12GB + 256GB संस्करण को भारत में पेश करने की कोई खबर है और न ही Mi 10 Pro के लॉन्च की कोई अटकलें। आपको बता दें ये सभी वेरिएंट फरवरी में ही चीन में लॉन्च कर दिए गए थे।

इस बीच कंपनी का यह नया फ़ोन आपको Coral Green और Twilight Grey जैसे रंग विकल्पों में मिल सकेगा।

अब बात करें इस डिवाइस के फीचर की तो इसमें Xiaomi ने 3D कर्व्ड E3 AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से लैस होगा। साथ ही इस फ़ोन में DotDisplay के तौर पर 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1,120 nits की अधिकतम ब्राइटनेस दी गयी है।

वहीँ Xiaomi ने इसमें रियर कैमरे के तौर पर क्वाड कैमरा सेटअप प्रदान किया है, जिसमें 108 MP का प्राइमरी शूटर शामिल है। साथ ही इसमें 13-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2MP के दो कैमरों को भी शामिल किया गया है।

वहीँ बात फ्रंट कैमरे की करें तो फ़ोन आपको 20MP के सेल्फी शूटर से लैस नजर आएगा जो तस्वीरों को और बेहतर बनाने के लिए AI 2.0 का उपयोग करता नजर आएगा।

See Also
5g-smartphone-sales-hits-100-million-mark-in-india

बता दें यह नया Mi 10 असल में Snapdragon 865 चिप से लैस है, जिसे 8GB की LDDR5 RAM द्वारा संचालित किया जाता है। साथ ही इसमें 4,780mAh की बैटरी क्षमता और 30W का फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में 10W का रिवर्स चार्ज भी हैम मलतब आप इस फ़ोन से अपने अन्य डिवाइसों को भी चार्ज कर पायेंगें।

आइये बात करें कीमत की, तो Xiaomi का यह नया फ़ोन 8GB + 128GB संस्करण पर आपको जहाँ 49,999 रूपये में मिल सकेगा वहीँ 8GB + 256GB संस्करण के लिए आपको 54,999 रूपये तक चुकानें होंगें।

कीमत के नजरिये से देखें तो Xiaomi का यह नया Mi 10 असल में OnePlus 8 Pro से सीधा मुकाबला करता नजर आएगा, जिसमें इस फ़ोन के मुकाबलें QHD डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान किया गया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.