Cyber thugs started cheating in the name of JIO: साइबर अपराधियो के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे है, पुलिस के तमाम प्रयासों के दावों और कार्रवाई के बाद भी साइबर ठगी के मामलों में कोई कमी देखने को नहीं मिली। साइबर अपराधियो के ठगी का एक पैटर्न जब काम नहीं करता तो वह तुरंत ही कोई नया तरीका बना कर लोगों से धोखाधड़ी करने का प्रयास करते है। अब नया मामला जिओ टेलीकॉम के नाम से धोखाधड़ी के सामने आए है, जिसमें साइबर ठगों के द्वारा आम लोगों के मोबाइल में व्हाट्सएप के माध्यम से एक apk फ़ाइल भेजी जा रही है, देखने में यह बिलकुल कम्पनी द्वारा भेजी हुई लगती है। लेकिन इसे लेकर भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए चलाए जा रहे साइबर दोस्त ने एक जरूरी चेतावनी जारी की है।
साइबर दोस्त की सोशल मीडिया (Cyber thugs cheating JIO) उपभोक्ताओं के लिए चेतवानी
भारत सरकार द्वारा देश में सोशल मीडिया में साइबर ठगों और जालसाजों से बचाने के लिए जागरूकता फैलाने वाले साइबर दोस्त के X अकाउंट में एक पोस्ट के माध्यम से चेतवानी जारी करते हुए कहा गया है कि,
सावधान! 🚨
“Jio internet speed #5G network connection.apk” जैसे फाइल को डाऊनलोड न करें। यह एक खतरनाक फाइल है जो आपके फोन को हैक कर सकती है और आपका डेटा चुरा सकती है। सुरक्षित रहने के लिए केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें।”
इसके साथ साइबर दोस्त ने ऐसी ठगी को अंजाम देने वाले संदेश का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें किसी अन्य कंट्री के नंबर से व्हाट्सएप के जरिए apk भेजे जा रहे हैं।
सावधान! 🚨
“Jio internet speed #5G network connection.apk” जैसे फाइल को डाऊनलोड न करें। यह एक खतरनाक फाइल है जो आपके फोन को हैक कर सकती है और आपका डेटा चुरा सकती है। सुरक्षित रहने के लिए केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें।#APKFileScam pic.twitter.com/9TjAOuvSLA
— Cyber Dost (@Cyberdost) December 29, 2024
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
साइबर अपराधियो का डेटा चोरी का नया तरीका
बता दें, यह नया तरीका साइबर अपराधियो ने उपभोक्ताओं के डेटा चोरी के लिए तैयार किया है। सोशल मीडिया उपयोगकर्ता इसमें Jio का नाम देखकर विश्वास कर लेते है। लेकिन ऐप के डाउनलोड करने के बाद साइबर अपराधियो द्वारा उनका डेटा और जरूरी जानकारी चुरा लेते है। साइबर दोस्त ने लोगों से अपील की है कि सभी मोबाइल यूजर्स जिन्हें किसी भी प्रकार की apk फ़ाइल download करनी है, तो वह आधिकारिक ऐप स्टोर्स से डाउनलोड करें जिससे उनके व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा बनी रहेगी।