Condom and ORS packets along with invitation letter: लोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने और प्रचार करने का अलग अलग तरीका खोज रहें है, इसलिए कई बार ऐसी चीजें सामने आ जाती है जो बिल्कुल ही अनोखी है। कुछ को समाज को स्वीकारता है तो कुछ विवाद का विषय बन जाती है। ऐसा ही अनोखा विवाद पुणे के एक पब के द्वारा न्यू ईयर्स पार्टी के आमंत्रण के साथ कंडोम और ORS के पैकेट भेजे जानें के बाद खड़ा हो गया है, जिसकी शिकायत अब पुलिस तक की जा चुकी है। दअरसल पुणे के एक पब (हाई स्पिरिट कैफे ) ने अपने न्यू ईयर पार्टी के इनविटेशन में लोगों को कंडोम और ओआरएस पैकेट बांटे थे, जिसके खिलाफ़ युवा कांग्रेस ने पुलिस से पूरे मामले में शिकायत की है।
पुणे की संस्कृति को खराब करने (Condom and ORS packets) के आरोप
हाई स्पिरिट कैफे के ऊपर पुणे की शैक्षिक और सांस्कृतिक परंपराओं के खिलाफ काम करने के आरोप में पुणे जिले के युवा कांग्रेस के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि पब संचालक का उक्त कृत्य समाज में गलत संदेश दे रहा है, जो युवाओं में गलत आदतों और गलतफहमियों को जन्म दे सकता है।
वही इस पूरे विवाद को लेकर पुणे के पब संचालक के ओर से बयान में कहा गया है कि यह कदम उन्होंने समाज में जागरूकता फैलाने के लिए उद्धेश्य से उठाया है। पब की ओर से यह भी कहा गया है कि कंडोम बांटना किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने अपने बयान में कहा कि कंडोम बांटना किसी प्रकार का अपराध नहीं है, लेकिन शिकायत के बाद इस मामले की जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने पार्टी में शामिल हुए लोगों के बयान दर्ज किए हैं। बता दें कि, यह पूरा मामला पुणे के मुंधवा में एक रेस्तरां-सह-पब, हाई स्पिरिट्स कैफे का है। जहां पब ने अपने नियमित युवा ग्राहकों को नए साल के जश्न के निमंत्रण के रूप में ओआरएस के साथ कंडोम के पैकेट बांटे थे।