Now Reading
पुणे: फूड कंपनी में जहरीली गैस का रिसाव; लगभग 17 लोग अस्पताल में हुए भर्ती

पुणे: फूड कंपनी में जहरीली गैस का रिसाव; लगभग 17 लोग अस्पताल में हुए भर्ती

  • पुणे में फूड प्रोसेसिंग फैक्टरी में अमोनिया गैस लीक.
  • 17 लोग अस्पताल में भर्ती.
death-penalty-using-nitrogen-gas-first-time-in-us

Leakage of poisonous gas in Pune Food Company: पुणे ने एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहा एक फूड कंपनी में गैस रिसाव के चलते बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़, फैक्ट्री में खतरनाक अमोनिया गैस रिसाव, 17 लोग अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। हालांकि रिसाव के बाद मुख्य रेगुलेटर को बंद कर दिया गया और कर्मचारियों को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था।

अधिकारियों के अनुसार यह घटना एक रेडी-टू-ईट फूड प्रोसेसिंग यूनिट में हुई थी आपकों बता दे, जिस फैक्ट्री में हादसा हुआ है, उसके लिए 18 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान की आवश्यकता होती है, जिसे अमोनिया का उपयोग करके बनाए रखा जाता है।

घटना के बाद अस्पताल में भर्ती लोगों में से एक महिला को बेहतर देखभाल और निगरानी के लिए फिलहाल गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रखा गया। महिला रिसाव स्थल के पास मौजूद थी, जिसकी वजह से बेहतर देखभाल और निगरानी के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

पुणे जिले के यावत इलाके में हुई घटना

पुलिस ने बुधवार (7 अगस्त 2024) को एक आधिकारिक जानकारी में बताया कि पुणे जिले के यावत इलाके में एक खाद्य प्रसंस्करण कारखाने में खतरनाक अमोनिया गैस रिसाव के बाद सत्रह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि सभी की हालत स्थिर और खतरे से बाहर है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। आपको बता दे, घटना के समय 25 लोग काम कर रहे थे। इनमें जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं।

See Also
hp-chromebook-11a-for-students-price-specs-in-india

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

रिसाव की परिस्थितियों का आकलन

पुलिस ने घटना के बाद फैक्ट्री में पहुंचकर रिसाव की परिस्थितियों का आकलन करने की कोशिश की,साथ ही हादसा किस वजह से हुआ उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस टीम ने साथ ही आंतरिक सुरक्षा प्रणाली ने (Leakage of poisonous gas in Pune Food Company)  रिसाव पर तुरंत काबू पा लिया था।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.