Punjab bandh of farmer organizations: किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM गैर राजनीतिक) ने पंजाब बंद का ऐलान किया है, जो सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक प्रभाव में रहेगा। राज्य में यह बंद पूरे 10 घंटों तक चलने वाला है। रेलवे ने बंद के चलते 150 ट्रेनें भी रद्द कर दी है। इसका कारण है प्रदर्शनकारी किसान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कई स्थानों पर रेल पटरियां बंद करेंगे, जिससे यात्री और मालगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित होगी। वही दूसरी ओर कई बसों को भी कैंसिल किया गया है। किसान नेताओं ने बड़ी संख्या में किसानों को खनौरी बॉर्डर में एकत्रित होने का आव्हान किया है।
केंद्र व राज्य सरकार को अपना अड़ियल (Punjab bandh farmer) रवैया छोड़ने की अपील
किसानों की करीबन 13 मांगें हैं जिनमें सभी फसलों के लिए एमएसपी की लीगल गारंटी की भी मांग शामिल है, इसके लिए किसान नेता डल्लेवाल करीबन 1 माह से भूख हड़ताल पर हैं। किसान नेता डल्लेवाल को अलग अलग प्रभावशाली लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। इसी क्रम में एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंंदर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों की जायज मांगें प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार करनी चाहिए। एसजीपीसी कार्यालय व उसके संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे।
इन सेवाओं के प्रभावित होने की संभावना
पंजाब में किसानों के बंद के आव्हान के बाद राज्य में ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, बसें नहीं चलेंगी, दूध की सप्लाई, सब्जियों की सप्लाई, सभी बाजार, गैस एजेंसियां, पेट्रोल पंप, प्राइवेट वाहन भी बंद है। ऐसे में आम जनजीवन में उपयोग में आने वाले कई समानों के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इस बंद से इमरजेंसी सेवाएं अछूता रहेंगी।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
इस बंद से पहले ही स्कूलों में बच्चों के विंटर वेकेशन चल रहे थे, इस कारण स्कूल बंद रहेंगे जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी ने अपने सभी कॉलेजों में सोमवार को होने वाली परीक्षाएं मंगलवार को कर दी हैं। इसी तरह अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) ने घोषणा की कि 30 दिसंबर के लिए तय उसकी ग्रेजुएशन की परीक्षाएं अब 12 जनवरी 2025 को होंगी।