ISRO’s SpaDeX mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) PSLV-C60 रॉकेट का प्रक्षेपण 30 दिसंबर को रात 9:58 बजे श्रीहरिकोटा स्थित पहले लॉन्च पैड से करने जा रहा है। यदि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इस मिशन को सफलता पूर्वक समाप्त करनें में कामयाब हो जाती है, तो ऐसा करने वाला भारत चीन, रूस और अमेरिका के बाद विश्व का चौथा देश बन जाएगा। जी हां! स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) मिशन की सफ़लता भारत को विश्व के शीर्ष चार देशों की सूची में शामिल होने की बड़ी उपलब्धि देगा। फ़िलहाल दुनिया में सिर्फ तीन देश- अमेरिका, रूस और चीन के पास ही अपने दो स्पेसक्राफ्ट या सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में डॉक करने की क्षमता है।
स्पैडेक्स मिशन का (ISRO’s SpaDeX mission) उद्देश्य
मिशन का प्राथमिक उद्देश्य दो अंतरिक्ष यान (चेजर और टारगेट) के डा¨कग और अनडॉकिंग के लिए आवश्यक तकनीक को प्रदर्शित करना है। स्पैडेक्स मिशन पीएसएलवी की ओर से प्रक्षेपित दो छोटे अंतरिक्ष यान का उपयोग कर अंतरिक्ष में डॉकिंग के प्रदर्शन के लिए लागत प्रभावी प्रौद्योगिकी प्रदर्शन मिशन है।
📅 T-1 Day to Liftoff!
🚀 PSLV-C60 is ready to launch SpaDeX and 24 innovative payloads into orbit.
🕘 Liftoff: 30 Dec, 9:58 PM (21:58 hours)
🎥 Watch live: https://t.co/D1T5YDD2OT
(from 21:30 hours)📖 More info: https://t.co/jQEnGi3W2d#ISRO #SpaDeX 🚀
— ISRO (@isro) December 29, 2024
यदि भारत की अंतरिक्ष एजेंसी का इस वर्ष का यह आखरी मिशन कामयाब होता है, तो भविष्य में भारत के मानव सहित चन्द्रमा में लैंडिंग मिशन की संभावनाओं को बल मिलेगा। चुंकि यह तकनीक चंद्रमा पर मानव मिशन, वहां से नमूने वापस लाने, और भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन- ‘भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन’ के निर्माण और संचालन के लिए बेहद जरूरी है। इस तकनीक का उपयोग उन मिशनों में भी किया जाएगा, जहां एक से अधिक रॉकेट लॉन्च करके सामान्य उद्देश्यों को पूरा किया जाएगा।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
YouTube में मिशन की लाइव स्ट्रीमिंग
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने मिशन की जानकारी और उसके संभावित लॉन्च की डेट और समय की जानकारी अपने X अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर की है। मिशन की पूरी प्रक्रिया विज्ञान प्रेमियों से लेकर कोई भी ISRO के आधिकारिक यूट्यूब के चैनल के माध्यम से लाइव देख सकते है। अपने पोस्ट में इसरो ने मिशन के लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी और उससे सम्बन्धित लिंक को साझा किया है।