Now Reading
तालिबान ने पाकिस्तान पर बोला हमला, कई सैनिकों के मारे जाने की खबर

तालिबान ने पाकिस्तान पर बोला हमला, कई सैनिकों के मारे जाने की खबर

  • पाकिस्तानी एयर फोर्स ने अफगान सीमा पर हवाई हमले किए थे.
  • तालिबानी सेना और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई.

Taliban attack on Pakistan: अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने कथित तौर पर पड़ोसी देश पाकिस्तान के ऊपर हमला किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा चौकियों पर हुए भीषण हिंसा में 19 पाकिस्तानी सैनिक और 3 अफगान नागरिकों की मौत हो गई। विवाद की शुरुआत पाकिस्तानी सेना द्वारा अफगानिस्तान के ऊपर हवाई हमले से शुरू हुई, जिसमें अफगानिस्तान के 46 आम नागरिक मारे गए थे। इसके बाद तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान से इस हमले का बदला लेने की बात कही थी। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी सेना के हालिया हवाई हमलों का खूनी बदला ले लिया है। टीटीपी आतंकवादियों ने पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में पाकिस्तानी सेना पर कई हमले किए हैं।

कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों में (Taliban attack on Pakistan) आग लगाई गई

पाकिस्तान की बॉर्डर से लगे पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त और पक्तिका प्रांतों में भीषण तालिबानी और पाक सैनिकों की झड़पें जारी हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगान सीमा बलों ने खोस्त प्रांत के अली शिर जिले में कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों में आग लगा दी, वहीं पक्तिका प्रांत के दंड-ए-पाटन जिले में दो पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया है।

अफगानिस्तान के पकतीका में पाकिस्तान का हवाई हमला

मंगलवार (24 दिसम्बर 2024) को पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के पकतीका में हवाई हमला किया था, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 46 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए,  इन हमलों में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। इन हमलों को लेकर पाकिस्तान का दावा था कि उन्हें ख़ुफ़िया सूत्रों से इस जगहों में पाकिस्तान के खिलाफ आतंक फैलाने वाले आतंकी संगठनों की मूवमेंट मिली थी, वही दूसरी ओर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने इन हवाई हमलों के खिलाफ पाकिस्तान के खिलाफ तगड़ा विरोध दर्ज कराया।

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने इस हमले का जवाब देने की चेतावनी दी है, अफगान तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजमी ने कहा कि अफगानिस्तान इस कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का उल्लंघन और हमला मानता है। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ने के अनुमान लगाया जा रहा था, हुआ भी कुछ ऐसा ही स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में दावे किया जा रहा है कि अफगानिस्तान सीधे तौर पर तो नहीं पर पाकिस्तान तालिबान तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के जरिए पाकिस्तान में कुछ हमलों को अंजाम दे रहा है।

See Also
qr-code-scam-all-details

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

बता दे, अफगानिस्तान टीटीपी के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक तौर पर नकारता है, लेकिन दोनों के संबंध किसी से छिपे नहीं हैं,  अफगानिस्तान की नई तालिबान सरकार टीटीपी को प्रॉक्सी के तौर पर इस्तेमाल करता है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.