Now Reading
दुनिया में टीबी के सबसे ज्‍यादा म‍रीज भारत में हैं, WHO की रिपोर्ट, लगभग 26% का आँकड़ा

दुनिया में टीबी के सबसे ज्‍यादा म‍रीज भारत में हैं, WHO की रिपोर्ट, लगभग 26% का आँकड़ा

  • डब्लूएचओ को TB को लेकर डराने वाली रिपोर्ट.
  • TB के भारत, इंडोनेशिया, चीन, फिलीपींस और पाकिस्तान में दुनिया के आधे मामले.

WHO report highest patients TB in the India: भारत में ट्यूबरक्लोसिस रोग को लेकर भारत सरकार के तमाम दावों और जागरूकता के लिए चलाएं जानें वाले कार्यक्रमों के बाद भी आज दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित और सबसे अधिक रोगी वाला देश बन गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दावा किया है कि दुनिया के 26 फीसदी टीबी मरीज भारत में है और ये आंकड़ा सर्वाधिक है।

एक समय सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस रोग का शिकार हुए थे, सात सालों तक बीमारी के चपेट में रहकर जब उनका स्वास्थ्य ठीक हुआ तो केंद्र सरकार ने उन्हें ट्यूबरक्लोसिस रोग यानि कि टीवी रोग के खिलाफ़ अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया तो लगा कि अब देश टीवी जैसी गंभीर बीमारी से मुक्त हो जाएगा, लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। महानायक के विशालकाय होर्डिंग गांव – गांव शहरों में लग गए है, जिसका स्लोगन था टीबी हारेगा देश जीतेगा। लेकिन इसके बावजूद WHO की हालिया रिपोर्ट इन सभी दावों को लेकर जो जमीनी स्थिति से अवगत कराती है, वह काफ़ी अधिक मायूस करने वाली है।

2025 तक क्षय रोग (टीबी) को समाप्त करने का लक्ष्य

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को साल 2017 में, केंद्र के तपेदिक विरोधी अभियान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था, इसके साथ ही भारत सरकार ने कई प्रकार से इस बीमारी को देश से पूरी तरह समाप्त करने के लिए कई कार्यक्रमों, जागरूकता अभियान, बीमारी के उपचार के लिए आधुनकि उपचार और भी कई प्रकार के तमाम प्रयास के दावे किए। सरकार की ओर से दावा किया गया था कि भारत वर्ष 2025 तक क्षय रोग (टीबी) को संभावित रूप से समाप्त कर दिया जाएगा लेकिन अब WHO की नई रिपोर्ट ने भारत की चिंता को बढ़ा दिया है।

दुनिया में सबसे अधिक टीबी के मरीज भारत में

भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपनी टीबी रिपोर्ट 2024 जारी की, जिसमें बताया गया कि संक्रमण के कारण मृत्यु दर 2015 में 28 प्रति लाख जनसंख्या से घटकर 2022 में 23 प्रति लाख जनसंख्या हो गई है। लेकिन 2023 में टीबी की अनुमानित घटना पिछले वर्ष के 27.4 लाख के अनुमान से थोड़ा बढ़कर 27.8 लाख हो गई। यानि कि भारत सरकार भी मान रही है कि जो कुछ सुधार टीबी के रोगियों की मृत्यु दर को लेकर देखा गया था, उसमें फिर ध्यान देने की आवश्यकता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

ग्लोबल ट्यूबरक्लोसिस रिपोर्ट 2024 (Global Tuberculosis Report 2024) से पता चला है कि 30 देशों की लिस्ट में भारत का स्थान सबसे ऊपर है।  इसके मुताबिक इंडोनेशिया (10 प्रतिशत), चीन (6.8 प्रतिशत), फिलीपींस (6.8 प्रतिशत) और पाकिस्तान (6.3 प्रतिशत) जैसे देशों की कुल भागीदारी 56 प्रतिशत है. ये आंकड़े बताते हैं कि वैश्विक स्तर पर टीबी 2023 में कोविड-19 को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर (WHO report highest patients TB in the India) प्रमुख संक्रामक रोग के रूप में उभरी है।

See Also
us-blinken-criticize-india-on-religion-freedom-report-2023

 

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.