Dalai Lama’s statement regarding his health: तिब्बती बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा की बढ़ती उम्र उनके अनुयायी के लिए चिंता का विषय है, तो वही अब अपने स्वास्थ्य को लेकर तिब्बती बौद्ध धर्मगुरू ने एक बड़ा बयान जारी किया है, जो उनके शुभचिंतकों को पसंद आने वाला है। दरअसल दलाई लामा ने अपने एक बयान में कहा, अभी उत्तराधिकारी के विषय में चर्चा करने या भविष्य के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने सपना देखा है कि वह 110 साल तक जिंदा रहेंगे। यानि की जो लंबे समय से उनके उत्तराधिकारी को लेकर चिंता तिब्बती बौद्ध अनुयायियों को थी, उसे फ़िलहाल उन्होंने शांत करने की कोशिश की है।
90 वर्ष के हो चुके (Dalai Lama’s statement) दलाई लामा
नोबेल पुरस्कार विजेता तिब्बती बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा अपने जीवन के 90 साल पूरे कर चुके है, वर्तमान में फ़िलहाल उन्होंने न्यूयॉर्क में घुटने की सर्जरी करवाई हैं, जब उनसे मीडिया के लोगों ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने टका सा जवाब देते हुए कहा कि अभी मुझे कुछ नहीं होने वाला। मैंने सपना देखा है कि मैं 110 सालों तक जीवित रह सकता हूं। वही दूसरी ओर उत्तराधिकार के नियमों में अस्पष्टता और चीनी दवाब के चलते पूरा समुदाय अपने भविष्य को लेकर असमंजस में है। ऐसे में दलाई लामा का बयान उन्हें फ़िलहाल राहत देगा।
दलाई लामा निज निवास धर्मशाला लौट चुके
घुटने के सर्जरी के कारण दलाई लामा को अपने अनुयायियों से करीब तीन महीनों तक दूर रहना पड़ा था। लेकिन अब अपने इलाज और आराम की समयाविधि को पूरा कर वह अपने निज निवास धर्मशाला लौट चुके हैं। लेकिन उनके समर्थकों के बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बनी रहती है, उनका मानना है कि उनके (धर्मगुरु दलाई लामा) अगले जन्मदिन के अवसर पर उत्तराधिकारी के भविष्य को लेकर कोई स्पष्टता आ जाएगी, जिसमें उनका पुनर्जन्म होगा या नहीं या फिर कहां होगा जैसे सवाल शामिल हैं।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
इस संबंध में तिब्बत की निर्वासित सरकार के डिप्टी स्पीकर डोलमा त्सेरिंग तेखंग का मानना है कि “हम सब आम लोग हैं हम उनकी बुद्धि की थाह नहीं ले सकते और न ही हम इतने ज्ञान की बातें समझ सकते हैं। ऐसे में हम कोई स्पष्ट संकेत का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, तिब्बती बौद्धों का मानना है कि विद्वान मठवासी अपनी मृत्यु के बाद फिर से पुनर्जन्म लेते हैं।”