Site icon NewsNorth

दिल्ली में आप सरकार की “महिला सम्मान योजना” के रजिस्ट्रेशन शुरू, कैसे करें अप्लाई जानें यहां!

aap-leader-atishi-raghav-chadhatishi-marlena-to-be-new-chief-minister-of-delhia-and-saurabh-bhardwaj-to-be-arrested-soon

AAP government’s “Mahila Samman Yojana”: दिल्ली विधानसभा चुनावों से पूर्व दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने भी अन्य राज्यों की तरह महिला वोटरों को लुभावने के लिए राजधानी में भी महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था। दिल्ली में महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना का शुभारंभ किया है, जिसका पंजीकरण सोमवार यानि की आज (23 दिसम्बर 2024) से शुरू हो चुका है। योजना के माध्यम से राजधानी की महिलाओं को आम आदमी पार्टी की सरकार प्रतिमाह ₹1000 आर्थिक सहायता मुहैया करवाएंगी।

आप का ₹2100 देने (Mahila Samman Yojana) का वादा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस योजना के बारे में हाल में ही ऐलान किया था, जिसके रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो जायेगे। अरविंद केजरीवाल ने इस योजना को लेकर दिल्ली में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि, दिल्ली सरकार दिल्ली की पात्र प्रत्येक महिलाओं को ₹1000 महीने आर्थिक सहायता प्रदान करेंगी, और यदि दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो इस राशि को बढ़ाकर ₹2100 किया जायेगा।

इन महिलाओं को देगी राज्य सरकार लाभ

बीजेपी ने बताया चुनावी जुमला

अरविंद केजरीवाल ने इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि, सोमवार से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। इसके लिए कहीं लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। आप कार्यकर्ता लोगों के घर पहुंचेगे। इसके लिए पार्टी ने दिल्ली के हर इलाके में बड़ी संख्या में टीमें तैनात की हैं। जिनका भी पंजीकरण हो, उनको अपना कार्ड अपने पास रखना है। सरकार बनने के साथ लोगों के खाते में पैसे आने लगेंगे। वही दूसरी ओर बीजेपी ने इसे चुनावी जुमला बताया है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

बीजेपी ने आरोप लगाया कि जैसे चुनाव से पहले पंजाब में आप सरकार ने महिलाओं को एक हजार रुपये देने की घोषणा की थी, वैसे ही घोषणा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं। पंजाब में महिलाओं को एक रुपया नहीं मिला है। जबकि भाजपा ने सभी राज्यों में वादे पूरे किए हैं।

Exit mobile version