Shopping in Germany Christmas Market: जर्मनी में क्रिसमस की तैयारी में जुटे सैकड़ों लोगों की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में शॉपिंग कर रहें लोगों के ऊपर कार चढ़ा दी। उक्त घटना शुक्रवार को जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस मार्केट में एक व्यक्ति द्वारा अंजाम दी गई, पुलिस घटना की जांच टेरर एंगल से कर रही है। एक्सीडेंट करने वाले शख्स का नाम तालेब बताया जा रहा है, जो सऊदी नागरिक है। आरोपी 2006 में सऊदी अरब से जर्मनी में आया था और उसे 2016 में रिफ्यूजी स्टेटस मिला था।
11 लोगों की मौत और 80 से (Germany Christmas Market) अधिक घायल
इस कथित आतंकी घटना में 11 लोगों की मौके में ही मौत हो गई, वही 80 से अधिक लोग घायल हुए है। जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी युवक को पुलिस ने भागते वक्त पकड़ लिया था, अधिकारियों को इस घटना पीछे आतंकी हमले का शक है। इस घटना के बाद इलाके में चारों ओर चीख-पुकार मच गई और मार्केट को बंद कर दिया गया
#Statement | The Foreign Ministry expresses the Kingdom of Saudi Arabia’s condemnation of the incident that took place in a market in the city of Magdeburg in the Federal Republic of Germany in which a car plowed into crowds, resulting in the death and injury of a number of… pic.twitter.com/Ozc85f0GpZ
— Foreign Ministry 🇸🇦 (@KSAmofaEN) December 21, 2024
BMW कार से घटना को अंजाम दिया गया
आरोपी स्टेट सैक्सोनी-एनहाल्ट का रहने वाला है, जिस कार से ये घटना हुई है वे म्यूनिख लाइसेंस प्लेट वाली किराए की कार थी। घटनास्थल से मिली फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति को बुरी तरह क्षतिग्रस्त काली कार (BMW) के पास जमीन पर लेटा हुआ दिखाया गया है और एक पुलिस अधिकारी उस पर हथियार तान रहा है।
Evil terrorist attack on Christmas market in Magdeburg Germany – at least 11 people murdered
Pray for the victims pic.twitter.com/vbta1PRByF
— Drew Pavlou (@DrewPavlou) December 20, 2024
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
वहीं, घटना को लेकर सऊदी अरब का भी बयान आ गया है। सऊदी अरब ने घटना को लेकर जर्मनी के साथ खड़े रहने की बात कही है। साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दास्त नहीं की जाएगी। घटना शाम करीब 7 बजे की हुई जब बाजार छुट्टियों के दौरान खरीदारी करने वालों से भरा हुआ था।