Site icon NewsNorth

जम्मू- कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, 2 सैनिक हुए घायल

Encounter terrorists in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन हुआ है। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है, हालांकि इस दौरान दो भारतीय सैनिकों के घायल होने की बात भी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। गुरुवार को तड़के सुबह सेना की यह कार्रवाई संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के तुरंत बाद शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

चिनार कॉप्स ने सोशल मीडिया (Encounter terrorists Jammu and Kashmir)प्लेटफार्म X में जानकारी दी

आतंकियों के एनकाउंटर की जानकारी देते हुए श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तलाश अभियान के दौरान चार पिस्तौल, छह मैगजीन, लगभग चार किलोग्राम मादक पदार्थ और अन्य हथियार बरामद किए गए।’’ इसमें कहा गया, ‘‘चिनार कोर कश्मीर को आतंक मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।’’

इसके साथ एक अन्य पोस्ट में कहा गया है कि, आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना ने कुलगाम में एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके जवाब में सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, कुलगाम में पिछले कुछ समय से आतंकवादियों की सक्रियता की खबरें आ रही थीं। इस मुठभेड़ को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान ने इलाके में शांति और स्थिरता बहाल करने में मदद की है।

Exit mobile version