Now Reading
देश में ’10वीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होने’ वाले दावे को लेकर सामने आई सच्चाई!

देश में ’10वीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होने’ वाले दावे को लेकर सामने आई सच्चाई!

  • 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को खत्म करने से जुड़े दावे को फर्जी बताया.
  • पीआईबी ने वायरल मैसेज का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया.
rpsc-eo-ro-exam-cancelled

No10th board exams in the country?: सोशल मीडिया संचार का एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है, जहां कोई भी व्यक्ति अपनी बातें, जानकारी और सूचनाओं को चंद मिनटों में लाखों लोगों तक पहुंचा सकता है। कई लोग इसका उपयोग सकारात्मक तरीके से कर रहें है तो वही कुछ ऐसे लोग भी है, जो इसका दुरुपयोग करते हुए उन्माद, गलत जानकारी, हैट्स जैसे गलत कामों के लिए उपयोग में लेते है, और अब ऐसे लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

इससे निपटने के लिए कई विभागों का निर्माण हुआ है, गलत सूचनाओं से निपटने लोगों को सजग करने के भारत के सूचना प्रसारण मंत्रालय का PIB ( प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो) जुटा रहता है, हाल में PIB के संज्ञान में आया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म में एमफिल होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 5 साल की। 10वीं बोर्ड खत्म। अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्रीय भाषा में पढ़ाया जाएगा…। पहले 10वीं बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा। जैसे संदेश वायरल हो रहें है, इसके चलते PIB ने चेतवानी जारी की है।

PIB ने इस वायरल संदेश के (No 10th board exams)  लिए क्या कहा!

माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नयी शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) को आज केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। आज केंद्र सरकार की कैबिनेट (Union Cabinet) की स्वीकृति के बाद 36 साल बाद देश में नयी शिक्षा नीति (NEP 2020) लागू हो गयी। इसके अगले पैरा में लिखा गया है-  इसके नियमों में एक अहम नियम यह भी है कि अब देश में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होंगी, यानी 10वीं बोर्ड को खत्म किया जा रहा है। इसके अलावा भी वायरल पोस्ट में कई प्रकार के दावे किए गए है, जिसे अन्य लोगों द्वारा जानकारी के अभाव में शेयर किया जा रहा है। अब भारत सरकार की संस्था प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने कहा है कि यह मैसेज पूरी तरह से गलत है।

नई शिक्षा नीति के नाम में कई फर्जी दावे सोशल मीडिया में वायरल

यह पहली बार नहीं है, जब नई शिक्षा नीति के नाम में एजुकेशन सिस्टम को लेकर गलत जानकारी सोशल मीडिया में फैलाई जा रही है, समय समय में कुछ असमाजिक तत्व इस प्रकार की पोस्ट साझा करते है, और उसके बाद लाखों की संख्या में लोग जानकारी के अभाव में या शौकिया इस तरह पोस्ट को शेयर करते है, जो सोशल मीडिया में वायरल होने लगती है।

See Also
TMKOC throws news of engagement of Tappu and Babita ji

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

जब से NEP यानि नई शिक्षा नीति 2020 लागू हुई है, तब से ही इसे लेकर कई भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया में फैलाई जा रही है। इसलिए PIB लोगों के लिए सही सूचना देकर (No 10th board exams) उनकी जानकारी सटीक करने का काम करता है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.