Major fire in Varanasi railway station: उत्तर प्रदेश के वाराणसी रेलवे स्टेशन से भीषण आग लगने की खबर सामने आई है, जहां आग की चपेट में आने से रेलवे स्टेशन में मौजूद 200 से ज्यादा मोटरसाइकिल जलकर खाक हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, देर रात पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी में आग लगी थी। इस आग को वहां तैनात कर्मियों ने पानी डालकर बुझा दिया था, लेकिन देर रात यह आग फिर सुगल उठी। उसके बाद यह आग इतनी फैल गई कि वहां खड़ी कई गाड़ियों को इसने अपनी जद में ले लिया।
शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा
शुरुआती तौर में हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जली हुई गाड़ियों को देखा जा सकता है। इस घटना में किसी के मरने या घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आग किन्हीं और वजहों से तो नहीं लगी।
फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि आग बुझाने के लिए उन्हें काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी। जब तक आग को बुझाया गया तब तक आग ने कई वाहनों को जलाकर खाक कर चुका था। घटना के संबंध में सीओ जीआरपी कुंवर बहादुर सिंह का बयान भी सामने आया उन्होंने कहा, “वहां कुछ साइकिलें भी जल गई हैं। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हम आगे की जांच कर रहे हैं।” वहीं अधिकारियों ने बताया कि घटना में जले हुए ज्यादातर दोपहिया वाहन रेलवे कर्मचारियों के हैं।
#WATCH | UP: Several two-wheelers destroyed after a fire broke out at the parking lot of Varanasi Cantt railway station, yesterday. pic.twitter.com/yjqyADzOih
— ANI (@ANI) November 30, 2024
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
वही घटना के संबंध में दूसरी ओर अमर उजाला की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कैंट स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग एरिया में शुक्रवार की रात नौ बजे शार्ट सर्किट की वजह से एक मोटरसाइकिल में आग लग गई थी। मोटरसाइकिल जलने लगी तो आसपास के लोगों ने बुझा दिया, लेकिन इसकी गंभीरता का ध्यान नहीं दिया। रेलवे प्रशासन ने (Major fire in Varanasi railway station) घटना की अनदेखी की। वही स्टेशन से पैट्रोल चोरी की घटना को भी हादसे से जोड़ा जा रहा है।